Tuesday, July 8, 2025
HomeखेलMulder scored 367 in the Bulawayo Test dainik bhaskar updates | बुलवायो...

Mulder scored 367 in the Bulawayo Test dainik bhaskar updates | बुलवायो टेस्ट में मुल्डर ने 367 रन बनाए: विदेश में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले प्लेयर, जिम्बाब्वे के खिलाफ पहली पारी 626/5 पर घोषित


हरारे2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
वियान मुल्डर ने पारी में 49 चौके और 4 सिक्स लगाए। - Dainik Bhaskar

वियान मुल्डर ने पारी में 49 चौके और 4 सिक्स लगाए।

बुलवायो में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन जिम्बाब्वे के खिलाफ साउथ अफ्रीका के कप्तान वियान मुल्डर ने 367 रन की ऐतिहासिक पारी खेली। लंच ब्रेक तक नाबाद रहने के बावजूद साउथ अफ्रीका ने अपनी पारी 626/5 पर घोषित कर दी, जिससे मुल्डर ब्रायन लारा के ऐतिहासिक 400 रन के रिकॉर्ड से 33 रन दूर रह गए।

मुल्डर के अलावा लुहान-डी-प्रिटोरियस ने 82 और डेविड बेडिंगम ने 78 रन की पारी खेली। जिम्बाब्वे से तनाका चिवांगा और कुंडे मतिजीमु को 2-2 विकेट मिले।

मुल्डर ने 297 गेंदों में ट्रिपल सेंचुरी पूरी की बतौर कप्तान अपना पहला टेस्ट खेल रहे वियान मुल्डर ने वीरेंद्र सहवाग के बाद सबसे तेज ट्रिपल सेंचुरी लगाई। सहवाग ने 2008 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 278 गेंदों में यह कारनामा किया था। मुल्डर ने अपनी पारी में 49 चौके और 4 सिक्स भी लगाए।

साउथ अफ्रीका के लिए सबसे बड़ा स्कोर मुल्डर, हाशिम अमला के बाद ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले दूसरे साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज बने। उन्होंने अमला के 311 रन के रिकॉर्ड को भी तोड़ा। मुल्डर ने ब्लेसिंग मुजारबानी की गेंद को कवर के जरिए बाउंड्री मारकर अमला का रिकॉर्ड पार किया।

वियान मुल्डर और डेवाल्ड ब्रेविस ने पांचवें विकेट के लिए 94 बॉल पर 88 रन जोड़े।

वियान मुल्डर और डेवाल्ड ब्रेविस ने पांचवें विकेट के लिए 94 बॉल पर 88 रन जोड़े।

विदेशी जमीन पर सबसे बड़ी टेस्ट पारी मुल्डर का 367 रन अब विदेश में टेस्ट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बन गया है। उन्होंने पाकिस्तान के हनिफ मोहम्मद का 1958 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया गया 337 रन का रिकॉर्ड तोड़ा। मुल्डर ने सनथ जयसूर्या (340), लेन हटन (364) और सर गैरी सोबर्स (365) जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया।

मुल्डर के पारी से बने रिकार्ड्स…

  • 367 रन मुल्डर का स्कोर, जो अब टेस्ट क्रिकेट में पांचवां सबसे बड़ा स्कोर है। पहले नंबर पर ब्रायन लारा का बनाया गया 400 रन है।
  • साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज। मुल्डर से पहले हाशिम अमला (311 बनाम इंग्लैंड, 2012)* बनाया था।
  • मुल्डर ने फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में साउथ अफ्रीका का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया। सबसे बड़ा स्कोर स्टीफन कुक 390 रन (2009-10) के नाम हैं।
  • मुल्डर ने जिम्बाब्वे में टेस्ट का पहला तिहरा शतक लगाया। उनसे पहले श्रीलंका के कुमार संगकारा 270 रन (2004, बुलावायो) में बनाए थे।
वियान मुल्डर ने बतौर कप्तान अपने पहले ही मैच में शतक लगा दिया।

वियान मुल्डर ने बतौर कप्तान अपने पहले ही मैच में शतक लगा दिया।

  • जिम्बाब्वे के खिलाफ किसी बल्लेबाज का दूसरा सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर है। सबसे बड़ा स्कोर ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन के नाम हैं। उनके नाम 380 रन (2003, पर्थ) हैं।
  • मुल्डर का 367 रन जिम्बाब्वे में सबसे बड़ा फर्स्ट-क्लास स्कोर है। पिछला रिकॉर्ड मार्क रिचर्डसन – 306 रन (2000, न्यूजीलैंड A बनाम जिम्बाब्वे A) के नाम हैं।
  • मुल्डर ने टेस्ट इतिहास में दूसरी सबसे तेज ट्रिपल सेंचुरी लगाई। उन्होंने 297 बॉल पर तिहरा शतक पूरा किया। सबसे तेज ट्रिपल सेंचुरी वीरेंद्र सहवाग के नाम 278 बॉल (2008) हैं।
  • मुल्डर ने 324 गेंदों में 350 रन पूरे किए, यह टेस्ट में किसी भी बल्लेबाज का सबसे तेज 350 रन हैं। पुराना रिकॉर्ड मैथ्यू हेडन 402 बॉल (2003) था।
  • टेस्ट की एक पारी में दूसरी सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाई। पारी में 53 बाउंड्री (49 चौके + 4 छक्के) लगाए।

————————— स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें कैप्टन कूल धोनी का 44वां जन्मदिन

टीम इंडिया को अपनी कप्तानी में 3 ICC ट्रॉफी दिलाने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने सोमवार को अपना 44वां जन्मदिन मनाया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें धोनी केक काटने से पहले दोस्तों से इजाजत लेते नजर आ रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments