Tuesday, July 8, 2025
Homeअंतर्राष्ट्रीय समाचारIndian-Origin Tesla CFO Now Managing Finances for Elon Musk’s Political Party |...

Indian-Origin Tesla CFO Now Managing Finances for Elon Musk’s Political Party | मस्क की राजनीतिक-पार्टी के कोषाध्यक्ष बने भारतीय मूल के वैभव: वे टेस्ला के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर; सुंदर पिचाई से 12 गुना ज्यादा कमाई


  • Hindi News
  • Business
  • Indian Origin Tesla CFO Now Managing Finances For Elon Musk’s Political Party

वॉशिंगटन डीसी1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
वैभव तनेजा ने साल 2024 में करीब 139 मिलियन डॉलर (1,157 करोड़ रुपए) की कमाई की है। - Dainik Bhaskar

वैभव तनेजा ने साल 2024 में करीब 139 मिलियन डॉलर (1,157 करोड़ रुपए) की कमाई की है।

भारतीय मूल के वैभव तनेजा को इलॉन मस्क के नए राजनीतिक दल ‘अमेरिका पार्टी’ का ट्रेजरर (कोषाध्यक्ष) बनाया गया है। यानी अब वे मस्क की पार्टी के फाइनेंस और कंप्लायंस की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। वैभव टेस्ला के CFO भी हैं। वे कमाई के मामले में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई और माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला को पीछे छोड़ चुके हैं।

2017 में वे टेस्ला से जुड़े। यहां उन्होंने असिस्टेंट कॉरपोरेट कंट्रोलर, फिर चीफ अकाउंटिंग ऑफिसर का पद संभाला। वे टेस्ला इंडिया के डायरेक्टर भी हैं और भारत में कंपनी के विस्तार की जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं।

मस्क ने 5 जुलाई को लॉन्च की राजनीतिक पार्टी

इलॉन मस्क ने शनिवार को अमेरिका में एक नई पॉलिटिकल पार्टी बनाने का ऐलान किया था। उन्होंने इसका नाम ‘अमेरिका पार्टी’ रखा। मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा- आज अमेरिका पार्टी का गठन किया जा रहा है, ताकि आपको आपकी आजादी वापस मिल सके।

इसे लेकर उन्होंने X पर पब्लिक पोल भी किया था। मस्क ने अपने पोस्ट में कहा कि आप में 66% लोग एक नई राजनीतिक पार्टी चाहते हैं और अब यह आपको मिलेगी। जब बात अमेरिका को बर्बाद करने और भ्रष्टाचार की आती है तो अमेरिका में दोनों पार्टी (रिपब्लिकन और डेमोक्रेट) एक ही जैसी हैं।

दिल्ली में जन्मे हैं वैभव तनेजा

दिल्ली से वॉल स्ट्रीट तक का सफर वैभव तनेजा का जन्म दिल्ली में हुआ। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया और साल 2000 में चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) की डिग्री ली। करियर की शुरुआत PwC (प्राइसवाटरहाउस कूपर्स) से की, जहां 17 साल तक भारत और अमेरिका में काम किया। इसके बाद वे 2016 में सोलर सिटी कंपनी में पहुंचे, जिसे बाद में टेस्ला ने खरीद लिया।

इनकम सुंदर पिचाई से 12 गुना ज्यादा

तनेजा ने साल 2024 में करीब 139 मिलियन डॉलर (1,157 करोड़ रुपए) की कमाई की है। वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक वैभव के कमाई सुंदर पिचाई से करीब 12 गुना ज्यादा है। सुंदर पिचाई ने 2024 में 10.73 मिलियन डॉलर यानी 91.42 करोड़ रुपए सैलरी ली है। वहीं माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला की इनकम के मुकाबले ये करीब 2 गुना है। 2024 में सत्या नडेला की सैलरी 79.1 मिलियन डॉलर यानी 658 करोड़ रुपए थी।

CFO के इतिहास में सबसे बड़ा पैकेज

वैभव तनेजा का यह पैकेज किसी भी CFO के लिए अब तक का सबसे बड़ा माना जा रहा है। इससे पहले, 2020 में निकोला कंपनी के CFO ने 86 मिलियन डॉलर (715 करोड़ रुपए) कमाए थे, लेकिन 2024 में उस कंपनी ने दिवालिया होने की घोषणा कर दी। वहीं 2014 में ट्विटर के CFO ने 72 मिलियन डॉलर (करीब 616 करोड़ रुपए) कमाए थे।

———————————-

ये खबर पढ़ें

टेस्ला ने मुंबई में ऑफिस लीज पर लिया: पहले शोरूम के लिए स्पेस ली थी, ये भारत में कंपनी की जल्द एंट्री का संकेत

इलॉन मस्क की टेस्ला ने मुंबई में एक ऑफिस लीज पर लिया है। ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला ने फीनिक्स मार्केट सिटी में एक को-वर्किंग फैसिलिटी के भीतर 30 सीटों वाला वर्कस्पेस लिया है। इसके लिए उसे 3 लाख रुपए महीने का पेमेंट करना होगा। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments