
सैमसंग गैलेक्सी एम36 5जी
Samsung ने हाल ही में Galaxy M36 5G को भारत में लॉन्च किया है। सैमसंग का यह फोन आज यानी 12 जुलाई से पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। Amazon Prime Day Sale में इस फोन की खरीद पर दमदार ऑफर दिए जा रहे हैं। यह फोन 5,000mAh की बैटरी, 50MP कैमरा जैसे फीचर्स के साथ आता है। यह पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy M35 5G का अपग्रेड है। फोन के कैमरा डिजाइन में बड़ा बदलाव किया गया है।
First Sale में ऑफर
सैमसंग का यह फोन तीन स्टोरेज वेरिएंट 6GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में पेश किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 17,499 रुपये है। वहीं, अन्य दोनों वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः 18,999 रुपये और 21,999 रुपये है। Prime यूजर्स को यह फोन 1,500 रुपये सस्ते में मिलेगा। इस तरह से यह फोन 15,999 रुपये की शुरुआती कीमत में मिलेगा। इसके अलावा यह फोन 848 रुपये की शुरुआती EMI में घर ला सकते हैं।
Samsung Galaxy M36 5G के फीचर्स
सैमसंग का यह फोन 6.7 इंच के FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्लस का प्रोटेक्शन मिलेगा। इस फोन के डिस्प्ले में ट्रेडिशनल वाटर ड्रॉप नॉच दिया गया है। यह फोन इन हाउस Exynos 1380 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा।
यह फोन Android 15 पर बेस्ड OneUI 7 पर काम करता है। इस फोन के साथ कंपनी 6 साल तक ऑपरेटिंग सिस्टम का अपग्रेड ऑफर करती है। इसमें Google Gemini पर बेस्ड कई एआई फीचर्स मिलेंगे, जिनमें सर्किल-टू-सर्च, जेमिनी लाइव, एआई सेलेक्ट आदि शामिल हैं।
Samsung Galaxy M36 5G के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन में 50MP का मेन OIS कैमरा मिलेगा। इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सैमसंग के इस फोन में 13MP का कैमरा मिलेगा। यह फोन 4K वीडियो रिकॉर्डिंग, नाइट मोड शूटिंग और लो-लाइट वीडियो जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है। इस फोन में 5,000mAh की दमदार बैटरी के साथ 25W USB Type C चार्जिंग फीचर मिलेगा।
यह भी पढ़ें –
7100mAh बैटरी वाले OnePlus Nord CE 5 की First Sale, हजारों रुपये बचाने का मौका