Thursday, October 30, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकी7500mAh बैटरी, 16GB रैम, 1TB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ iQOO Neo...

7500mAh बैटरी, 16GB रैम, 1TB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ iQOO Neo 11, दमदार कैमरे के साथ मिलेंगे धांसू फीचर्स


iQOO Neo 11- India TV Hindi
Image Source : IQOO
आईकू नियो 11

iQOO 15 के बाद कंपनी ने एक और दमदार गेमिंग फोन लॉन्च कर दिया है। आईकू का यह गेमिंग फोन Neo सीरीज में पेश किया गया है। वीवो के सब ब्रांड ने घरेलू बाजार में इस फोन iQOO Neo 11 को उतारा है। यह फोन 7500mAh की दमदार बैटरी, 16GB रैम और 1TB स्टोरेज के साथ-साथ दमदार कैमरे फीचर्स के साथ आता है। आईकू का यह फोन iQOO Neo 10 का अपग्रेड है। कंपनी ने फोन के लुक और डिजाइन से लेकर हार्डवेयर में बड़ा अपग्रेड किया है।

iQOO Neo 11 की कीमत

iQOO Neo 11 को 5 स्टोरेज वेरिएंट्स- 12GB RAM + 256GB, 12GB RAM + 512GB, 16GB RAM + 256GB, 16GB RAM + 512GB और 16GB RAM + 1TB में पेश किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत CNY 2599 (लगभग 32,500 रुपये) है। वहीं, इसके अन्य वेरिएंट्स क्रमशः CNY 2999 (लगभग 38,500 रुपये), CNY 2899 (लगभग 36,000 रुपये), CNY 3299 (लगभग 41,000 रुपये) और CNY 3799 (लगभग 47,000 रुपये) में आते हैं। यह फोन Wind, Glowing White, Pixel Orange और Shadow Black कलर ऑप्शन में आता है।









iQOO Neo 11 कीमत भारतीय कीमत (संभावित)
12GB RAM + 256GB CNY 2599 लगभग 32,500 रुपये
12GB RAM + 512GB CNY 2999 लगभग 38,500 रुपये
16GB RAM + 256GB CNY 2899 लगभग 36,000 रुपये
16GB RAM + 512GB CNY 3299 लगभग 41,000 रुपये
16GB RAM + 1TB CNY 3799 लगभग 47,000 रुपये

iQOO Neo 11 के फीचर्स

iQOO का यह गेमिंग फोन 6.82 इंच के 2K रेजलूशन वाले LTPO AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। फोन का डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट और 3,200Hz टच सैम्पलिंग रेट को सपोर्ट करता है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। आईकू के इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया गया है। फोन में 16GB LPDDR5x रैम दिया गया है और यह UFS 4.1 स्टोरेज को सपोर्ट करता है। कंपनी ने फोन में सेल्फ डेवलप्ड मॉन्स्टर सुपर कोर इंजन दिया है।










iQOO 11 फीचर्स
डिस्प्ले 6.82 इंच, AMOLED, 144Hz
प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Elite
स्टोरेज 16GB RAM, 1TB
बैटरी 7500mAh, 100W
कैमरा 50MP + 8MP, 16MP
OS Android 16, OriginOS

इस फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का मेन OIS कैमरा दिया गया है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। यह फोन 7500mAh की बैटरी के साथ आता है, जिसके साथ 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है।

यह भी पढ़ें –

GenZ के लिए Jio का तगड़ा ऑफर, फ्री मिलेगा Gemini Pro का 35100 रुपये वाला सब्सक्रिप्शन





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments