
टेक्नो स्पार्क गो 2
Tecno ने पिछले दिनों भारत में iPhone 16 की तरह दिखने वाला सस्ता फोन लॉन्च किया है। यह कंपनी के अल्ट्रा बजट रेंज वाले Spark सीरीज में पेश हुआ है। इस फोन की खास बात यह है कि इसमें बिना किसी मोबाइल नेटवर्क के भी इमरजेंसी कॉलिंग होगी। टेक्नो का यह फोन 7,000 रुपये से भी कम कीमत में मिल रहा है। इसमें 5,000mAh की दमदार बैटरी समेत कई तगड़े फीचर्स भी दिए गए हैं।
7000 रुपये से कम में खरीदें
Tecno Spark Go 2 भारत में एक ही स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसे 4GB रैम और 64GB में पेश किया गया है। इस फोन की कीमत 6,999 रुपये है। फोन को Ink Black, Veil White, Titanium Grey और Turquoise Green कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इस लो बजट स्टाइलिश स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon से खरीद सकते हैं।
मिलेंगे ये फीचर्स
यह बजट फोन 6.67 इंच के HD+ IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। फोन में डायनैमिक आईलैंड जैसा नोटिफिकेशन पैनल मिलेगा। फोन का बैक iPhone 16 की तरह लगेगा। यह Unisoc T7250 प्रोसेसर पर काम करता है, जिसके साथ 4GB रैम और 64GB स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन के बैक पैनल में मैटल जैसी फिनिशिंग देखने को मिलेगी।
इस फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13MP का मेन और एक सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का कैमरा दिया गया है। यह फोन 5000mAh की बैटरी और 15W वायर्ड फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है। यह Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है।
Tecno Spark Go 2 में एक खास फीचर दिया गया है, जिसकी वजह से इमरजेंसी के दौरान आप बिना मोबाइल नेटवर्क के भी कॉलिंग कर सकते हैं। फोन में 4G Carrier Aggregation 2.0 और Linkbooming V1.0 टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी वजह से बिना नेटवर्क के भी कॉलिंग की सुविधा ली जा सकती है।
यह भी पढ़ें –
सरकार की वॉर्निंग, फोन से तुरंत हटाएं ये ऐप्स, गलती से भी न करें डाउनलोड