बड़ौदा के लिए खेलते हुए हार्दिक पांड्या ने विजय हजारे ट्रॉफी में विदर्भ के खिलाफ शानदार शतक ठोका. ये लिस्ट ए क्रिकेट में हार्दिक का पहला शतक है. बता दें कि वह 62 गेंदों में 66 रन पर खेल रहे थे, फिर 39वें ओवर में उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा किया. उन्होंने पहली 5 गेंदों में लगातार 5 छक्के मारे, और ओवर की अंतिम गेंद पर चौका मारकर अपनी सेंचुरी पूरी की.
विजय हजारे ट्रॉफी के जारी संस्करण का आज पांचवां राउंड है. विदर्भ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बड़ौदा की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं हुई थी. 71 रन पर तो आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी. 7वें नंबर पर हार्दिक पांड्या आए, जिन्होंने स्थिति के अनुसार पहले संभलकर बल्लेबाजी की. उन्होंने अपने भाई और टीम के कप्तान क्रुणाल पांड्या के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी की. क्रुणाल ने 23 रन बनाए.


