Saturday, August 16, 2025
Homeव्यापार6 दिन में 19% गिरे शेयर, लोन फ्रॉड केस में शिकंजा के...

6 दिन में 19% गिरे शेयर, लोन फ्रॉड केस में शिकंजा के बाद अनिल अंबानी की 2 कंपनी के निवेशकों को नुकसान


Loan Fraud Case: लोन फ्रॉड केस में सीबीआई और ईडी की चल रही जांच के बीच अनिल अंबानी की दो कंपनियों के शेयरों में पिछले छह कारोबारी दिनों में करीब 19 प्रतिशत तक गिरावट आई है. आज यानी 6 अगस्त 2025 को भी रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर और रिलायंस पावर के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी रहा. बुधवार को रिलायंस इन्फ्रा में जहां 0.84 प्रतिशत की गिरावट आई, वहीं रिलायंस पावर का शेयर 0.88 प्रतिशत तक लुढ़क गया.

अनिल अंबानी की कंपनियों के गिरे शेयर

गौरतलब है कि लोन फ्रॉड केस में एक दिन पहले, मंगलवार को, ईडी ने अनिल अंबानी से अपने मुख्यालय में पूछताछ की. साथ ही उन्हें सात दिन का समय दिया गया है ताकि वे जांच के दौरान पूछे गए सवालों से संबंधित दस्तावेज़ जमा करवा सकें. खबरों के मुताबिक, अब ईडी की ओर से रिलायंस ग्रुप के अन्य वरिष्ठ सदस्यों से भी पूछताछ की जा रही है.

मंगलवार को ईडी ने अनिल अंबानी से करीब 10 घंटे तक पूछताछ की. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, उनका बयान प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत दर्ज किया गया. इस दौरान अनिल अंबानी से करीब दर्जनभर सवाल पूछे गए. माना जा रहा है कि पूछताछ के दौरान उन्होंने किसी भी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया. साथ ही अनिल अंबानी ने यह भी कहा कि उनकी कंपनियों ने रेगुलेटर SEBI को समय-समय पर अपनी वित्तीय स्थिति की जानकारी दी है.

क्या है पूरा मामला?

यह कार्रवाई रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (आर इंफ्रा) सहित अनिल अंबानी की कई कंपनियों द्वारा कथित वित्तीय अनियमितताओं और 17,000 करोड़ रुपये से अधिक के सामूहिक ऋण की राशि के हेरफेर से संबंधित है. पहला आरोप 2017 से 2019 के बीच यस बैंक द्वारा अंबानी समूह की कंपनियों को दिए गए लगभग 3,000 करोड़ रुपये के “अवैध” ऋण के दुरुपयोग से जुड़ा है. ईडी को संदेह है कि ऋण दिए जाने से ठीक पहले यस बैंक के प्रवर्तकों ने अपनी कंपनियों में धन “प्राप्त” किया था. एजेंसी इस पूरे नेटवर्क में “रिश्वत” और ऋण के गठजोड़ की गहराई से जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: यूपीआई का नया रिकॉर्ड: एक दिन में 70 करोड़ ट्रांजेक्शन, अमेरिका की जनसंख्या को पीछे छोड़ा



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments