Monday, December 29, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकी6 जीबी तक रैम, तगड़ी बैटरी और कीमत 6500 रुपये, इस सेल...

6 जीबी तक रैम, तगड़ी बैटरी और कीमत 6500 रुपये, इस सेल में कम बजट वाले प्रीमियम फील वाला स्मार्टफोन कर सकते हैं अफोर्ड


Techno Spark Go 1- India TV Hindi
Image Source : TECHNO
टेक्नो स्पार्क गो 1

Techno Spark Go 1: इस समय देश में एक ऐसी सेल चल रही है जिसमें कम बजट वाले भी प्रीमियम फील वाला स्मार्टफोन अफोर्ड कर सकते हैं। फ्लिपकार्ट की ईयर एंड सेल में कई स्मार्टफोन अपनी लॉन्च कीमत से काफी कम दाम पर खरीदे जा सकते हैं और इस कड़ी में बड़े ब्रांड्स के अलावा बजट सेगमेंट के फोन भी हैं। यहां एक फोन ऐसा है जो लगभग 6500 रुपये में आपको 6जीबी रैम का फीचर दे रहा है और इसे वो लोग खरीद सकते हैं जो ज्यादा यूज के लिए ज्यादा रैम वाला फोन चाहते हैं लेकिन उसके लिए बहुत अधिक खर्च करने के लिए तैयार नहीं हैं।

Techno Spark Go 1 मिल रहा 6500 रुपये में

ये फोन है टेक्नो स्पार्क गो 1 जो कि फ्लिपकार्ट पर 6899 रुपये पर लिस्टेड है और इसके साथ अगर इसपर बैंक ऑफर मिला लिया जाए तो ये फोन आपको 6554 रुपये पर मिल सकता है। हालांकि ये कीमत फोन के 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल के लिए है लेकिन मेमोरी फ्यूजन टेक्नोलॉजी के जरिए इसकी रैम 6जीबी तक बढ़ जाती है। तो इस तरह से 6 जीबी रैम वाला फोन केवल 6500 रुपये में आप अपने घर ले जा सकते हैं।

Techno Spark Go 1 के स्पेसिफिकेशन्स

फ्लिपकार्ट पर फोन का 4 जीबी वाला मॉडल 7299 रुपये की कीमत के साथ लिस्टेड है और इस पर भी बैंक ऑफर का फायदा लिया जा सकता है और इफेक्टिव प्राइस और कम कराया जा सकता है। टेक्नो स्पार्क गो 2 में 6.67 इंच का पंच होल एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जो 120 हर्ट्ज की स्मूथ रिफ्रेश रेट प्रदान करता है। इसमें यूनिसोक टी7250 चिपसेट लगा है और यह एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

Techno Spark Go 1 का कैमरा

फोटोग्राफी की बात करें तो, इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, वाई-फाई और ब्लूटूथ सपोर्ट मिलता है। इसमें 5000mAh की दमदार बैटरी है जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा, इसमें IP64 रेटिंग है जो इसे धूल और पानी से सुरक्षित बनाती है।

Techno Spark Go 1 की बैटरी

इसकी बैटरी बैकअप को लेकर काफी मजबूत बातें कही जाती हैं जैसे कि एक बार चार्ज करने पर 60 दिनों का स्टैंडबाय टाइम और 31 घंटे तक का कॉलिंग टाइम मिलता है। साथ ही सामान्य परिस्थितियों में चार साल तक बिना किसी रुकावट के चलने का वादा करती है।

फ्री लिंक ऐप की खासियत/IR की उपलब्धता

इसकी एक खास विशेषता फ्री लिंक ऐप है, जो यूजर्स को मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध न होने पर भी कॉल करने की सुविधा देती है। यह सुविधा स्पार्क गो 2 डिवाइसों के बीच, साथ ही स्पार्क गो 2 और पीओवीए सीरीज के फोन के बीच भी काम करती है। इसमें इंफ्रारेड सेंसर (IR) भी है जिसके जरिए फोन को रिमोट कंट्रोल की तरह यूज करके घर के और स्मार्ट डिवाइसेज को कंट्रोल किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें

सैमसंग गैलेक्सी के इस 5जी फोन पर जबर्दस्त डील, लॉन्च कीमत से 12,500 रुपये सस्ता खरीदने का लास्ट चांस





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments