Wednesday, November 26, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकी55 इंच के LED Smart TV पर तगड़ी डील, मिल रहा 74%...

55 इंच के LED Smart TV पर तगड़ी डील, मिल रहा 74% तक का बंपर डिस्काउंट


55 inch smart TV - India TV Hindi
Image Source : TCL
स्मार्ट टीवी पर जबरदस्त ऑफर

55 इंच के LED Smart TV को सस्ते में खरीदने का मौका है। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर चल रहे ब्लैक फ्राइडे सेल में कई ब्रांड्स के स्मार्ट टीवी 74% तक के डिस्काउंट के साथ खरीदे जा सकते हैं। ई-कॉमर्स वेबसाइट पर यह से 23 नवंबर को शुरू हुई है। इस सेल में TCL, Samsung, Thomson, Blaupunkt, Foxsky जैसे ब्रांड्स के 55 इंच वाले LED Smart TV काफी सस्ते में खरीदे जा सकते हैं। इनकी कीमत में प्राइस कट के अलावा बैंक ऑफर्स भी दिया जा रहा है।

Blaupunkt

Blaupunkt के 55 इंच वाले QLED स्मार्ट टीवी की कीमत में 36% का बड़ा प्राइस कट किया गया है। इसके अलावा स्मार्ट टीवी की खरीद पर 5,400 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दिया जाएगा। 45,999 रुपये का स्मार्ट टीवी फ्लिपकार्ट पर चल रहे सेल में महज 28,999 रुपये की कीमत में घर लाया जा सकता है। इस स्मार्ट टीवी में 70W का साउंड आउटपुट मिलेगा। साथ ही, यह Google TV प्लेटफॉर्म पर काम करता है।

TCL

TCL ब्रांड के 55 इंच वाले 4K UHD मिनी LED स्मार्ट टीवी को 55% तक सस्ते में खरीदा जा सकता है। 98,990 रुपये की प्राइस टैग वाला यह स्मार्ट टीवी महज 44,990 रुपये में मिलेगा। इसमें 40W का स्पीकर मिलेगा। साथ ही, यह गूगल टीवी प्लेटफॉर्म पर काम करता है। इस स्मार्ट टीवी की खरीद पर भी आपको 5,400 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिलेगा।

Samsung

दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग के 55 इंच वाले 4K LED Smart TV की खरीद पर 33% का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। यह स्मार्ट टीवी Tizen टीवी प्लेटफॉर्म पर काम करता है। इसमें 20W का स्पीकर दिया गया है। यह स्मार्ट टीवी 57,000 रुपये की कीमत में आता है, जिसे महज 37,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा 5,400 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा।

Thomson

थॉमसन के फिनिक्स 2025 एडिशन वाले 55 इंच के LED Smart TV की खरीद पर 36% का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। 45,999 रुपये की कीमत वाला यह स्मार्ट टीवी सेल में हज 28,999 रुपये का मिलेगा। इसके अलावा इसकी खरीद पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जाएगा। यह स्मार्ट टीवी Google TV प्लेटफॉर्म पर काम करता है। इसके साथ 60W का स्पीकर मिलेगा।

Foxsky

इस 55 इंच के 4K QLED Smart TV की खरीद पर 74% का बंपर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। 98,990 रुपये की प्राइस टैग वाला यह स्मार्ट टीवी महज 24,999 रुपये में मिलेगा। इसके अलावा 5,400 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी ऑफर किया जाएगा। यह टीवी भी गूगल टीवी पर काम करता है और इसमें 30W का स्पीकर मिलता है।

यह भी पढ़ें –

BSNL के 100GB डेटा वाले सस्ते प्लान के आगे सब फेल, निजी कंपनियों के उड़े होश





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments