Thursday, November 27, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकी50MP के तीन कैमरे, 6500mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुए Poco के...

50MP के तीन कैमरे, 6500mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुए Poco के फोन, मिलते हैं धांसू फीचर्स


POCO F8 Ultra, POCO F8 Pro- India TV Hindi
Image Source : POCO
पोको एफ8 सीरीज

Xiaomi के सब ब्रांड Poco ने अपनी फ्लैगशिप गेमिंग स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च कर दी है। Poco F8 सीरीज में कंपनी ने दो दमदार फोन- Poco F8 Pro और Poco F8 Ultra पेश किए हैं। ये दोनों फोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेर, 6500mAh बैटरी समेत कई तगड़े फीचर्स के साथ आते हैं। फोन में 50MP के तीन कैमरे भी दिए गए हैं। आइए, जानते हैं पोको की इस नई फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज में क्या खास है?

कितनी है कीमत?

Poco F8 Ultra की कीमत 729 डॉलर यानी लगभग 65,100 रुपये से शुरू होती है। यह फोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 12GB RAM + 256GB और 16GB RAM + 512GB में आता है। इसका टॉप मॉडल 799 डॉलर यानी लगभग 71,300 रुपये में आता है। इसे ब्लैक और डेनिम ब्लू कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

Poco F8 Pro को 579 डॉलर यानी लगभग 51,700 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह फोन भी दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 12GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 512GB में आता है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 629 डॉलर यानी लगभग 56,100 रुपये है। यह ब्लैक, ब्लू और टाइटेनियम कलर में आता है। इन दोनों फोन की खरीद पर 50 डॉलर का अर्ली बर्ड ऑफर दिया जा रहा है।

Poco F8 Ultra

पोको का यह अल्ट्रा फोन 6.9 इंच के OLED डिस्प्ले के साथ आता है, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट और 3,500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन के डिस्प्ले में HDR10+ का भी सपोर्ट मिलता है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर पर काम करता है। इसके साथ 16GB रैम और 512GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है।

Poco F8 Ultra में 6500mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 100W हाइपर चार्जिंग फीचर और 50W वायरलेस चार्जिंग दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में WiFi 7, Bluetooth 5.4, NFC जैसे फीचर्स मिलेंगे। फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का मेन OIS कैमरा, 50MP का पेरीस्कोप टेलीफोटो और 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा मिलेगा। पोको का यह फोन Android 16 पर बेस्ड HyperOS पर काम करता है।

Poco F8 Pro

यह फोन 6.59 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ 12GB रैम और 512GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। फोन Android 16 पर बेस्ड HyperOS पर काम करता है। इस फोन में 6,210mAh की बैटरी और 100W वायर्ड चार्जिंग फीचर मिलता है। इसके बैक में भी ट्रिपल कैमरा मिलता है। फोन में 50MP का मेन OIS, 50MP का टेलीफोटो और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP का कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें –

23,000 रुपये सस्ता मिल रहा Google Pixel 8a, ब्लैक फ्राइडे सेल में मची है लूट





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments