
स्मार्ट टीवी
50 इंच के 4K LED Smart TV की कीमत में बड़ी कटौती की गई है। LG, Acer, Thomson जैसे ब्रांड्स के स्मार्ट टीवी को 52% तक सस्ते में घर ला सकते हैं। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर शुरू होने वाले Big Billion Days Sale से पहले 50 इंच स्क्रीन साइज वाले इन स्मार्ट टीवी को सस्ते में खरीदने का मौका है। इन स्मार्ट टीवी की खरीद पर बैंक डिस्काउंट और अन्य ऑफर्स भी मिलेंगे।
LG TV
दक्षिण कोरियाई कंपनी LG का यह 50 इंच वाला LED स्मार्ट टीवी 39,990 रुपये में मिल रहा है। इस स्मार्ट टीवी की खरीद पर 42% का तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। 2025 वाले इस मॉडल में फुल एचडी स्क्रीन दी गई है। इसे 69,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। यह LG webOS प्लेटफॉर्म पर काम करता है।
TCL TV
TCL का यह स्मार्ट टीवी Google TV OS पर काम करता है। इसे 34,490 रुपये में घर ला सकते हैं। इसकी खरीद पर 46% तक का डिस्काउंट मिल रहा है। डॉल्वी विजन और डॉल्वी एटमस का सपोर्ट मिलता है। इसकी खरीद पर 5,400 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा।
Acer V Pro
एसर का यह स्मार्ट टीवी 30,999 रुपये में मिल रहा है। कंपनी ने इस टीवी की खरीद पर 54% का डिस्काउंट ऑफर किया है। 67,999 रुपये की MRP वाला यह टीवी सस्ते 2025 में लॉन्च हुआ है। यह Google TV प्लेटफॉर्म पर काम करता है।
iFFALCON TV
यह 50 इंच वाला LED स्मार्ट टीवी महज 29,999 रुपये में मिल रहा है। इसकी खरीद पर 52% तक का डिस्काउंट मिल रहा है। यह Android TV प्लेटफॉर्म पर काम करता है। कंपनी टीवी की खरीद पर 1 साल की वॉरंटी ऑफर कर रही है। इस स्मार्ट टीवी की कीमत 62,999 रुपये है और इसकी खरीद पर 5,400 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर किया जा रहा है।
Thomson Phoenix
थॉमसन का यह स्मार्ट टीवी 26,999 रुपये में मिल रहा है। 44,999 रुपये में लॉन्च हुआ यह टीवी 40% तक सस्ते में घर ला सकते हैं। इसमें 4K रेजलूशन वाली QLED स्क्रीन दी गई है। यह स्मार्ट टीवी भी गूगल टीवी प्लेटफॉर्म पर काम करता है। इसमें डॉल्वी एटमस समेत कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें –
Oppo ने लॉन्च किया 7000mAh बैटरी वाला सस्ता फोन, पानी में डूबने पर भी नहीं होगा खराब