ढाका38 मिनट पहलेलेखक: मोहम्मद आरिफुल इस्लाम/वैभव पलनीटकर
- कॉपी लिंक

पीड़ित महिला अपने 10 साल के बेटे के साथ उसी गांव में रहती है, जहां उसका रेप किया गया।
बांग्लादेश में 44 साल की एक हिंदू विधवा महिला से गैंगरेप किया गया। आरोपियों ने रेप के बाद उसे पेड़ से बांधकर पीटा। यह घटना बांग्लादेश के झेनाइदह जिले के कालीगंज इलाके में हुई। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।
पीड़ित महिला ने सोमवार दोपहर कालीगंज पुलिस थाने में 4 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जिस एक आरोपी हसन (45 साल) को हिरासत में लिया है, वह उसी इलाके के एक गांव का रहने वाला है।
आरोप है कि इस दौरान महिला के बाल काट दिए गए, उसके साथ मारपीट की गई और पूरी घटना का मोबाइल फोन से वीडियो बनाया गया।

पीड़ित महिला को गैंग रेप के बाद कालीगंज इलाके के हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था।
रिश्तेदारों को कमरे में बंद करके रेप किया
पुलिस और लोकल लोगों के मुताबिक, महिला ने करीब दो साल पहले गांव में एक घर और जमीन खरीदी थी। यह जमीन उसने आरोपी शाहीन के भाई से ली थी। जमीन खरीदने के बाद से ही शाहीन उसे लगातार परेशान कर रहा था और उससे पैसे मांग रहा था।
महिला के दो पुरुष रिश्तेदार शनिवार शाम उससे मिलने आए थे। उसी दौरान शाहीन और हसन जबरन घर में घुस आए। उन्होंने महिला के रिश्तेदारों को एक कमरे में बंद कर दिया और महिला को दूसरे कमरे में ले जाकर रेप किया।
इसके बाद आरोपियों ने महिला और उसके रिश्तेदारों को घर से बाहर घसीटकर पेड़ से बांध दिया और उन पर अश्लील गतिविधियों का झूठा आरोप लगाया।
महिला अपने 10 साल के बेटे के साथ उसी गांव में रहती है। शनिवार रात लोकल लोगों ने महिला को गंभीर हालत में देखा और उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
महिला के इलाज के कारण केस दर्ज करने में देरी हुई
पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि जमीन खरीदने के बाद से ही आरोपी उसे डराता और धमकाता रहा। कालीगंज पुलिस स्टेशन के ऑफिसर-इंचार्ज जेलाल हुसैन ने बताया कि इलाज के लिए महिला के अस्पताल में भर्ती होने के कारण केस दर्ज होने में देरी हुई।
फिलहाल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने कहा है कि मामले में कानूनी कार्रवाई जारी है और दोषियों को सजा दिलाने की पूरी कोशिश की जाएगी।
बांग्लादेश में 18 दिन में 4 हिंदुओं की हत्या
बांग्लादेश में पिछले 3 हफ्ते में 4 हिंदुओं की हत्या की जा चुकी है। जेसोर जिले में सोमवार शाम एक हिंदू कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना मोनिरामपुर इलाके के कोपालिया बाजार में हुई। मृतक का नाम राणा प्रताप बैरागी था और उनकी उम्र 38 साल थी। वह पिछले दो साल से वहां एक बर्फ बनाने की फैक्ट्री चला रहे थे।
लोकल लोगों ने बताया कि शाम करीब 6 बजे कुछ लोग राणा प्रताप को उनके काम की जगह से बाहर बुलाकर पास की एक गली तक ले गए। वहां अचानक उन पर गोलियां चला दी गईं। लोगों ने कई गोलियों की आवाज सुनी।
बदमाश गोली मारने के बाद मौके से फरार हो गए। बाद में पुलिस ने घटनास्थल से सात खाली कारतूस बरामद किए। पुलिस के अनुसार हमलावर मोटरसाइकिल पर आए थे। उन्होंने पहले राणा प्रताप से थोड़ी बातचीत की और फिर उनके सिर पर कई गोलियां मार दीं। गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
इससे पहले 18 दिसंबर को दीपू चंद्र की हत्या के बाद 24 दिसंबर को भीड़ ने एक हिंदू युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। इसके अलावा 29 दिसंबर को भी एक हिंदू की हत्या कर दी गई थी।

——————
यह खबर भी पढ़ें…
बांग्लादेश में फिर हिंदू शख्स को पेट्रोल डालकर जलाया:धारदार हथियारों से हमला, अस्पताल में भर्ती; 15 दिन में हिंदू को जलाने का दूसरा मामला

बांग्लादेश में फिर से एक हिंदू शख्स को जलाने का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक, हमलावरों ने धारदार हथियारों से वार करने के बाद पीड़ित के सिर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
पीड़ित की पहचान 50 वर्षीय कारोबारी खोकन चंद्र दास के रूप में हुई है। वह शरियतपुर जिले के दामुद्या इलाके में केउरभांगा बाजार के पास अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान बदमाशों ने उनका ऑटो रोककर हमला कर दिया। स्थानीय मीडिया ‘प्रथम आलो’ ने पुलिस के हवाले से यह जानकारी दी है। पढ़ें पूरी खबर…


