Wednesday, July 9, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकी43 इंच का QLED स्मार्ट टीवी सस्ते में हुआ लॉन्च, घर में...

43 इंच का QLED स्मार्ट टीवी सस्ते में हुआ लॉन्च, घर में मिलेगा थिएटर का मजा


Thomsom QLED TV
Image Source : THOMSON
43 इंच का QLED TV लॉन्च

Thomson ने भारत में 43 इंच का QLED स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है। यह स्मार्ट टीवी स्मार्ट AI फीचर्स से लैस है। इसके अलावा इसमें वॉइस कंट्रोल, कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। होम अप्लायंसेज बनाने वाली कंपनी का यह लेटेस्ट स्मार्ट टीवी 21,499 रुपये में लॉन्च किया गया है। इस 43 इंच के स्मार्ट टीवी को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से 27 जून यानी कल से खरीदा जा सकेगा। आइए, जानते हैं इसके खास फीचर्स के बारे में…

मिलेंगे ये फीचर्स

Thomson का यह स्मार्ट टीवी पूरी तरह से बेजललेस डिजाइन के साथ आता है। इसमें मैटालिक फ्रेम और QLED 4K डिस्प्ले पैनल दिया गया है। इस टीवी का डिस्प्ले HDR10, WCG, Dolby Atmos, Digital Plus और DTS Trusurround फीचर्स से लैस है। थॉमसन के इस स्मार्ट टीवी की स्क्रीन में 1 बिलियन कलर रिप्रोडक्शन कैपेसिटी है, जिसकी वजह से स्क्रीन पर दिखाए जाने वाले वीडियो कंटेंट नेचुरल लगते हैं।

यह स्मार्ट टीवी AI PQ चिपसेट पर काम करता है। इसमें एआई पावर्ड रियलटेक के प्रोसेसर के अलावा गूगल इकोसिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। यह Google TV OS पर काम करता है, जिसकी वजह से यूजर 10 हजार से भी ज्यादा ऐप्स और गेम्स को इस स्मार्ट टीवी में इंस्टॉल कर सकते हैं। यही नहीं, इस स्मार्ट टीवी में AI PQ चिपसेट के अलावा AI स्मूद मोशन, मल्टीपल पिक्चर और कस्टमाइज्ड परफॉर्मेंस मोड्स मिलते हैं।

गूगल इकोसिस्टम

गूगल इकोसिस्टम पर बेस्ड यह स्मार्ट टीवी गूगल असिस्टेंट वॉइस कंट्रोल बिल्ट-इन सपोर्ट के साथ आता है। यूजर इसके रिमोट का इस्तेमाल करके टीवी को वॉइस कमांड दे सकेंगे। इसमें कनेक्टिविटी के लिए डुअल बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0, इन-बिल्ड क्रोमकास्ट और एयरप्ले, गेम कंट्रोलर्स, हेडफोन्स और की-बोर्ड का सपोर्ट मिलेगा। इसमें 2GB रैम और 16GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया गया है।

इसमें कनेक्टिविटी के लिए तीन HDMIपोर्ट्स, दो USB Type A पोर्ट, ऑप्टिकल आउटपुट, मल्टीपल साउंड पोर्ट्स, LAN केबल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें साउंड आउटपुट के लिए 50W के स्पीकर्स मिलेंगे। इसमें डॉल्वी Atmos और डॉल्वी DTS Trusurround का सपोर्ट दिया गया है, जिसकी वजह से घर में ही आपको थिएटर वाली फील आएगी।

यह भी पढ़ें –

Redmi Pad 2 Review: कम दाम में अच्छे फीचर वाला टैबलेट, लंबी चलेगी बैटरी





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments