
पोको एम6 प्लस
108MP कैमरा वाले POCO M6 Plus की कीमत में भारी कटौती की गई है। पोको का यह फोन लॉन्च प्राइस से हजारों रुपये सस्ता मिल रहा है। ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर फोन की कीमत 36% तक कम हो गई है। इसके अलावा फोन की खरीद पर बैंक ऑफर्स और डिस्काउंट भी दिए जा रहे हैं। पोको का यह बजट स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुआ था। फोन में बेहतरीन कैमरा के साथ-साथ बड़ी बैटरी भी मिलती है।
POCO M6 Plus 5G पर ऑफर
पोको का यह फोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 128GB में आता है। फोन की शुरुआती कीमत 10,080 रुपये लिस्ट की गई है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 11,499 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है। यह फोन 15,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 17,999 रुपये में पेश हुआ था।
फोन की खरीद पर 6,500 रुपये तक के डिस्काउंट के बाद 5% का कैशबैक भी मिलेगा। अन्य बैंक ऑफर की बात करें तो इसके टॉप वेरिएंट को 405 रुपये की शुरुआती EMI में घर ला सकते हैं। यह फोन तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, सिल्वर और लैवेंडर में आता है।
POCO M6 Plus के फीचर्स
पोको का यह फोन 6.79 इंच के FHD+ डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 AE प्रोसेसर मिलेगा, जिसके साथ 8GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। इस फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।
POCO M6 Plus में 5030mAh की बैटरी दी गई है। इसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है। यह फोन Android 14 पर बेस्ड HyperOS के साथ आता है। इसके बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन में 108MP का मेन कैमरा मिलता है। इसके अलावा बैक में 2MP का कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 13MP का कैमरा दिया गया है।
यह भी पढ़ें –
आपके नाम से एक्टिव हैं कितने सिम? चुटकियों में लगाएं पता, लिमिट से ज्यादा होने पर भारी जुर्माना