Tuesday, January 6, 2026
Homeविज्ञान और तकनीकी3GB डेली डेटा वाला देश का सबसे सस्ता एनुअल प्लान, साल भर...

3GB डेली डेटा वाला देश का सबसे सस्ता एनुअल प्लान, साल भर रिचार्ज की टेंशन से रहें फ्री, जानें इसे


Mobile User- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK
सालाना सस्ता प्लान

BSNL Annual Recharge Plan: भारत की सरकारी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) इस समय ग्राहकों के लिए कई आकर्षक प्लान लेकर आ रही है जिसमें से एक उसने 26 दिसंबर 2025 से ही लॉन्च किया है। ये एक एनुअल प्लान है और इसमें कस्टमर्स को गजब के फायदे मिलते हैं। ये प्लान एक बार करा लिया तो अब सीधा 2027 में ही आपको रिचार्ज कराने की जरूरत पड़ेगी।

BSNL का 2799 रुपये वाला प्लान

BSNL का 2799 रुपये वाला प्लान एक पॉपुलर सालाना प्रीपेड प्लान के तौर पर सामने आ रहा है, जो 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉल, डेली 3GB हाई-स्पीड डेटा (उसके बाद 40 Kbps की अनलिमिटेड स्पीड) और रोजाना 100 SMS देता है। यह उन लॉन्ग टर्म यूजर्स के लिए मुफीद है जो मंथली रिचार्ज के बिना बड़े मोबाइल बेनेफिट चाहते हैं। यह दिल्ली और मुंबई को छोड़कर पूरे भारत में उपलब्ध है। यह प्लान उन लोगों के लिए एक मजबूत ऑप्शन है जो कम कीमत में बेहतर कनेक्टिविटी चाहते हैं, खासकर पूरे साल के लिए मिलने वाले भरपूर डेटा और कॉलिंग बेनेफिट के साथ।

प्लान की डिटेल्स देखें

इस सालाना प्लान की कीमत 2799 रुपये और वैलिडिटी 365 दिन यानी पूरा साल मिलेगी। अनलिमिटेड वॉइस कॉल मिलेंगे जिसमें लोकल/STD/रोमिंग कॉल सब शामिल हैं। डेटा में रोजाना 3GB हाई-स्पीड डेटा और डेली लिमिट के बाद 40 Kbps की अनलिमिटेड स्पीड डेटा मिलेगा। SMS में रोजाना 100 SMS मिलेंगे और अवेलिबिलिटी की बात करें तो दिल्ली और मुंबई को छोड़कर ज्यादातर भारतीय सर्किलों में ये प्लान चलेगा। इसमें पूरे साल की सुविधा के तहक पूरे वर्ष के लिए एक बार रिचार्ज करें। हाई स्पीड डेटा में 3GB डेली डेटा मिलेगा जो ज्यादा इस्तेमाल करने वालों के लिए काफी है। साथ ही ये अफोर्डेबल भी है जैसे कि औसत आधार पर देखें तो पूरे साल की सर्विसेज के लिए हर रोज लगभग 8 रुपये का खर्च आता है। ये इस आधार पर देश का सबसे सस्ता सालाना प्वान बनकर सामने आया है और इसकी ये बात इसे आकर्षक प्रीपेड प्लान के तौर पर दिखाती है। 

नए लॉन्च के अलावा, BSNL ने मौजूदा ग्राहकों के लिए त्योहारी डेटा बोनस भी पेश किए हैं-

2399 रुपये प्लान बोनस: 15 दिसंबर से 31 जनवरी, 2026 तक, इस प्लान से रिचार्ज करने वाले यूजर्स को डेली 2.5GB डेटा मिलेगा (सामान्य 2GB से ज्यादा)।

डेली डेटा टॉप-अप: BSNL अपने पॉपुलर 225 रुपये, 347 रुपये और 485 रुपये के प्लान पर रोजाना 0.5GB एकस्ट्रा डेटा भी दे रहा है, जिससे छुट्टियों के मौसम में कम समय के लिए रिचार्ज करने वाले कस्टमर्स को ज्यादा फायदे मिलेंगे।

ये भी पढ़ें

17000 रुपये से ज्यादा सस्ता मिलेगा OnePlus का ये फोन, धांसू कैमरा-तगड़े प्रोसेसर वाला हैंडसेट लें सस्ते में





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments