Thursday, July 10, 2025
Homeअर्थव्यवस्था35 रुपये से स्टॉक का भाव पहुंचा ₹5,335, इस शेयर ने बना...

35 रुपये से स्टॉक का भाव पहुंचा ₹5,335, इस शेयर ने बना दिए 1 लाख से 1.52 करोड़, क्या आपके पास भी है यह मल्टीबैगर?


Multibagger

Photo:FILE मल्टीबैगर

Multibagger stock: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लगाए गए टैरिफ, इजरायल-ईरान युद्ध आदि जैसे बढ़ते भू-राजनीतिक घनाक्रम के चलते पिछले एक साल से भारतीय शेयर बाजार अस्थिर है। हालांकि, कई स्टॉक ने इस कमजोर बाजार में भी अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। आज हम आपको वैसे ही एक स्टॉक के बारे में बता रहे हैं, जिसने अपने निवेश्कों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। कंपनी का नाम शिलचर टेक्नोलॉजीज (Shilchar Technologies) है। इस कंपनी के स्टॉक की कीमत जून 2020 में ₹35 थी जो अब बढ़कर ₹5,335 हो गई है। ऐसे में अगर किसी निवेशक ने इस स्टॉक में 5 साल पहले 1 लाख रुपये निवेश किया होगा तो वह आज ₹1.52 करोड़ का ​मालिक होगा। 

निवेशकों को मिला दमदार रिटर्न 

शिलचर टेक्नोलॉजीज के शेयर की कीमत ने पांच साल में 14,945% से अधिक की बढ़ोतरी करके अपने लंबी अवधि के निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। हालांकि, छोटी अवधि में शेयर अस्थिर रहा है। पिछले एक साल में मल्टीबैगर शेयर 52 प्रतिशत से अधिक चढ़ा है, हालांकि, छह महीनों में 4 प्रतिशत से अधिक गिर गया है। वर्ष-दर-वर्ष (YTD) प्रदर्शन के संदर्भ में, 2025 की शुरुआत से शेयर में 3 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है। 

शिलचर टेक्नोलॉजीज का फाइनेंस 

कंपनी ने अपने स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की, जो कि वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में साल-दर-साल 121.26 प्रतिशत बढ़कर ₹55.36 करोड़ हो गया, जो कि वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही की तुलना में परिचालन से राजस्व में 119.1 प्रतिशत की वृद्धि के साथ ₹231.86 करोड़ होने से प्रेरित है। तिमाही के लिए कर-पूर्व लाभ (पीबीटी) ₹74.68 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के ₹34.11 करोड़ से 118.94% की वृद्धि दर्शाता है। Q4 FY25 के लिए कुल एक्सपेंस साल-दर-साल 116.3 प्रतिशत बढ़कर ₹161.77 करोड़ हो गया। सामग्री लागत 106.71 प्रतिशत बढ़कर ₹150.30 करोड़ हो गई, जबकि कर्मचारी लाभ व्यय 70.65 प्रतिशत बढ़कर ₹6.86 करोड़ हो गया, और अन्य एक्सपेंस 109.48 प्रतिशत बढ़कर ₹10.16 करोड़ हो गए।

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

 

Latest Business News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments