Saturday, July 19, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकी33 साल पहले जिस कंपनी ने लॉन्च किया था पहला मोबाइल फोन,...

33 साल पहले जिस कंपनी ने लॉन्च किया था पहला मोबाइल फोन, अब बंद करेगी बिजनेस?


Sony Xperia
Image Source : SONY ELECTRONICS OFFICIAL
सोनी एक्सपिरिया

2000 के दशक में मोबाइल फोन बनाने वाली कई बड़ी कंपनियों ने अपना बिजनेस या तो बंद कर दिया है या फिर उनका मार्केट शेयर लगभग खत्म हो गया है। अब एक और बड़ी कंपनी अपना मोबाइल फोन बिजनेस बंद करने जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने कई बड़े मार्केट से अपना बिजनेस समेटना शुरू कर दिया है। 33 साल पहले पहला मोबाइल फोन लॉन्च करने वाली ये कंपनी अभी अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस सेगमेंट में अभी भी यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय है। खास तौर पर कंपनी के गेमिंग कंसोल, कैमरे और टीवी अभी भी दुनियाभर में धूम मचा रहे हैं।

1992 में लॉन्च किया था पहला मोबाइल

जी हां, हम बात कर रहे हैं Sony की, जिसने 1992 में अपना पहला मोबाइल फोन “Mars Bar” लॉन्च किया था। कंपनी ने अपने मोबाइल फोन बिजनेस को बढ़ाने के लिए 2000 की दशक में Ericsson के साथ पार्टनरशिप की थी। Sony Ericsson के 2G मोबाइल फोन यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय थे। इस दौरान Nokia, Motorola, LG, Samsung, Blackberry, HTC जैसे ब्रांड्स के साथ-साथ Sony Ericsson के फोन यूजर्स की पहली पसंद थे। कंपनी का ग्लोबल मार्केट शेयर 9 प्रतिशत तक रहा है। कई देशों में Sony Ericsson के मोबाइल फोन Nokia को भी टक्कर दे रहे थे।

कई देशों में समेट रही बिजनेस

The Sun की रिपोर्ट की मानें तो कंपनी जल्द ही UK में अपना मोबाइल फोन बिजनेस समेटने जा रही है। कंपनी के ज्यादातर Xperia मोबाइल फोन अब वेबसाइट पर ऑउट ऑफ स्टॉक दिख रहे हैं। भारत समेत कई देशों में पहले ही अपना मोबाइल फोन बिजनेस समेट चुकी है। Sony का यूके में मार्केट शेयर महज 1 प्रतिशत तक रह गया है। ग्लोबल मार्केट शेयर की बात करें तो इस समय सोनी का मोबाइल फोन में मार्केट शेयर 1 प्रतिशत से भी कम है। कंपनी के Xperia स्मार्टफोन प्रीमियम रेंज में लॉन्च होते हैं, जो अपने बेहतरीन कैमरा के लिए जाने जाते हैं। हालांकि, कंपनी कई ब्रांड्स के मोबाइल फोन के लिए कैमरा सेंसर भी बनाती है।

Apple और Samsung का दबदबा

इस समय प्रीमियम सेगमेंट में Apple और Samsung का दबदबा है। वहीं, ओवरऑल मोबाइल फोन मार्केट शेयर की बात करें तो दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग टॉप पर है। सैमसंग का ग्लोबल मार्केट शेयर 20.1 प्रतिशत है। वहीं, Apple का मार्केट शेयर 19.5 प्रतिशत है। चीनी ब्रांड्स की बात करें तो Xiaomi का मार्केट शेयर 13.9 प्रतिशत और Oppo का मार्केट शेयर 7.8 प्रतिशत है। वहीं, भारतीय बाजार में टॉप मार्केट शेयर वाली कंपनी Vivo का ग्लोबल मार्केट शेयर 7.5 प्रतिशत है। इन पांचों ब्रांड्स का कुल मार्केट शेयर करीब 70 प्रतिशत है।

कई ब्रांड्स पहले ही हो चुके हैं आउट

हालांकि,Sony की तरफ से अपने मोबाइल फोन बिजनेस को बंद करने को लेकर कोई आधिकारिक स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है। सोनी से पहले LG, HTC, Blackberry ने अपना मोबाइल फोन बिजनेस पूरी तरह से बंद कर दिया है। वहीं, Motorola ने अपना मोबाइल फोन बिजनेस Lenovo को बेच दिया है। मोटोरोला ने पिछले कुछ साल में अच्छा प्रदर्शन किया है। कंपनी का मार्केट शेयर भी कई देशों में बढ़ा है। इसके अलावा बीच-बीच में HTC और Blackberry जैसे ब्रांड्स के मार्केट में दोबारा वापसी की खबरें भी सामने आती हैं।

यह भी पढ़ें –

देखते रह गए Samsung, Xiaomi जैसे ब्रांड, इस कंपनी ने लॉन्च कर दिया 3 बार मुड़ने वाला फोन





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments