Anthem Biosciences IPO: एंथम बायोसाइंसेज लिमिटेड का आईपीओ आज शेयर बाजार में लिस्ट हो गया। कंपनी का शेयर सोमवार को 570 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 28 प्रतिशत से भी ज्यादा बढ़त के साथ बंद हुआ। कंपनी के शेयर ने बीएसई पर अपने इश्यू प्राइस से 26.85 प्रतिशत की बढ़त के साथ 723.10 रुपये के भाव पर कारोबार शुरू किया। आज कारोबार के दौरान, ये 31 प्रतिशत बढ़कर 746.70 रुपये पर पहुंच गया। हालांकि, अंत में कंपनी का शेयर इश्यू प्राइस से 28.13 प्रतिशत और लिस्टिंग प्राइस से 1.00 प्रतिशत की बढ़त के साथ 730.35 रुपये पर बंद हुआ।
14 जुलाई को खुला था एंथम बायोसाइंसेज का आईपीओ
एनएसई पर भी कंपनी का शेयर 26.85 प्रतिशत की बढ़त के साथ 723.05 रुपये पर लिस्ट हुआ और अंत में 28.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 730.35 रुपये पर बंद हुआ। लिस्टिंग के पहले दिन, कंपनी का मार्केट कैप 41,017.19 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। वॉल्यूम के लेवल पर, बीएसई पर एंथम बायोसाइंसेज के 39.86 लाख शेयरों का और एनएसई पर 410.14 लाख शेयरों का कारोबार हुआ। बताते चलें कि एंथम बायोसाइंसेज लिमिटेड का आईपीओ 14 जुलाई को खुला था और 16 जुलाई को बंद गया था।
कंपनी के आईपीओ को मिला था 63.86 गुना सब्सक्रिप्शन
एंथम बायोसाइंसेज लिमिटेड ने अपने आईपीओ के लिए 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयरों के लिए 540 रुपये से 570 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स किया था। हालांकि, कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए प्रत्येक शेयर पर 50 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया था। कंपनी के आईपीओ को निवेशकों को बंपर समर्थन मिला था। इस आईपीओ को कुल 63.86 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। एंथम बायोसाइंसेज ने इस आईपीओ से कुल 3395 करोड़ रुपये जुटाए हैं। ये आईपीओ, पूरी तरह से ओएफएस बेस्ड था। 16 जुलाई को आईपीओ बंद होने के बाद 17 जुलाई को शेयरों का अलॉटमेंट कर दिया गया था।
डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।