Thursday, January 1, 2026
Homeअर्थव्यवस्था25% तक का ताबड़तोड़ रिटर्न, इन म्यूचुअल फंड स्कीम्स ने 5 साल...

25% तक का ताबड़तोड़ रिटर्न, इन म्यूचुअल फंड स्कीम्स ने 5 साल में कराई मोटी कमाई


mutual fund, mutual funds, mutual fund sip, sip, mutual funds sip, flexi cap funds, small cap funds,- India TV Paisa

Photo:CANVA/FREEPIK 5 साल में बंपर रिटर्न देने वाले फ्लेक्सी कैप म्यूचुअल फंड्स

Mutual Fund Schemes: भारतीय शेयर बाजार में उतार चढ़ाव का दौर लगातार जारी है। शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 449.53 अंकों (0.53%) की बढ़त के साथ 85,267.66 अंकों पर बंद हुआ। इसी तरह, आज एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स भी 148.40 अंकों (0.57%) की तेजी के साथ 26,046.95 अंकों पर बंद हुआ। हालांकि, बाजार ने इस साल की पहले छमाही की तुलना में दूसरी छमाही में अच्छा प्रदर्शन किया है। इसी बीच, म्यूचुअल फंड निवेशकों के पोर्टफोलियो में भी सुधार आया है। यहां हम आपको कुछ फ्लेक्सी कैप म्यूचुअल फंड स्कीम्स के बारे में बताएंगे, जिन्होंने पिछले 5 सालों में अपने निवेशकों को 24.83 प्रतिशत तक का बंपर रिटर्न दिया है।

5 साल में बंपर रिटर्न

भारतीय शेयर बाजार में मची उथल-पुथल के बीच ऐसे कई म्यूचुअल फंड स्कीम्स हैं, जो अपने निवेशकों के पोर्टफोलियो को मैनेज किया हुआ है। आज हम यहां आपको उन 5 फ्लेक्सी कैप म्यूचुअल फंड्स के बारे में बताएंगे, जिन्होंने इस उतार चढ़ाव के बीच पिछले 5 साल में बंपर रिटर्न दिया है।

HDFC Flexi Cap Fund

AMFI के डेटा के मुताबिक, पिछले 5 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले फ्लेक्सी कैप म्यूचुअल फंड्स की लिस्ट में एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड का नाम सबसे ऊपर है। इस म्यूचुअल फंड स्कीम के डायरेक्ट प्लान ने अपने निवेशकों को पिछले 5 साल में 24.83 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

Quant Flexi Cap Fund

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर क्वांट फ्लेक्सी कैप फंड है, इस म्यूचुअल फंड स्कीम के डायरेक्ट प्लान ने पिछले 5 साल में 24.02 प्रतिशत का ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है।

Bank of India Flexi Cap Fund

बैंक ऑफ इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है। इस म्यूचुअल फंड स्कीम के डायरेक्ट प्लान ने अपने निवेशकों को पिछले 5 साल में 23.06 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

JM Flexi Cap Fund

5 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले फ्लेक्सी कैप फंड्स की लिस्ट में चौथा नाम जेएम फ्लेक्सी कैप फंड का है। इस फंड स्कीम के डायरेक्ट प्लान ने निवेशकों को 21.89 प्रतिशत का बेहतरीन रिटर्न दिया है।

Parag Parikh Flexi Cap Fund

पिछले 5 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले फ्लेक्सी कैप फंड्स की लिस्ट में पांचवां नाम पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड का है। इस फंड ने निवेशकों को 21.24 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दिया है।

Disclaimer: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Latest Business News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments