Tuesday, August 19, 2025
HomeBreaking News21 महीने बीत गए, बेटे की याद में गमगीन हुए शिखर धवन;...

21 महीने बीत गए, बेटे की याद में गमगीन हुए शिखर धवन; भावुक पोस्ट करके बयां किया दर्द


भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट किया है, जिसे पढ़कर आपका भी दिल दुख जाएगा. उन्होंने अपने बेटे जोरावर के लिए संदेश भेजा है, जिससे पिछले करीब 21 महीनों से उनकी मुलाकात नहीं हुई है. धवन ने सोशल मीडिया पर कई सारी तस्वीरें साझा की हैं, जिनके साथ उन्होंने इमोशनल नोट भी लिखा. उन्होंने लिखा कि जब WCL के समय अन्य क्रिकेटर अपने बच्चों के साथ खेल रहे थे तो उन्हें भी अपने बेटे की बहुत याद आई.

शिखर धवन ने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे के लिए इमोशनल नोट शेयर करके लिखा, “WCL में जब दोस्तों को अपने बच्चों के साथ खेलते देखा, तब ख्याल आया कि काश जोरावर भी यहां होता. वो बहुत मजे का लम्हा हो सकता था. मैंने बाद में उसकी कुछ बचपन की तस्वीरें देखीं और अचानक पुरानी यादों ने मेरे मन को घेर लिया. वाकई, कुछ लम्हे मेरे दिल के बहुत करीब हैं.”


तलाकशुदा हैं शिखर धवन

शिखर धवन ने अपनी वाइफ आयशा मुखर्जी पर मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. दिल्ली की एक अदालत ने पाया कि आयशा मुखर्जी ने ना तो अपने खिलाफ लगे आरोपों का विरोध किया और ना ही उनका खंडन किया. इन्हीं पहलुओं को देखते हुए अक्टूबर 2023 में धवन की तलाक की अर्जी को मंजूरी मिली थी. तलाक तो हुआ, लेकिन उन्हें बेटे जोरावर की परमानेंट कस्टडी नहीं मिली थी.

उन्हें जोरावर के साथ वीडियो कॉल पर बात करने की अनुमति दी गई थी. मगर कुछ समय पूर्व ANI से बात करते हुए धवन ने खुलासा किया कि उन्हें अपने बेटे के साथ किसी भी तरह से संपर्क में आने से रोका गया था. खबरों अनुसार आयशा मुखर्जी से तलाक के बाद शिखर धवन कभी अपने बेटे से नहीं मिले हैं.

यह भी पढ़ें:

टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय, विराट-रोहित के संन्यास के बाद इन खिलाड़ियों ने मचाया धमाल





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments