Thursday, January 1, 2026
Homeविज्ञान और तकनीकी2026 में लॉन्च होने वाले नए स्मार्टफोन्स कौन-कौन से हैं जो आपको...

2026 में लॉन्च होने वाले नए स्मार्टफोन्स कौन-कौन से हैं जो आपको जानने ही चाहिए, एक से बढ़कर एक हैं ऑप्शन


Upcoming Smartphones in 2026- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV
2026 में आने वाले स्मार्टफोन

Upcoming Smartphones in Year 2026: साल 2026 की शुरुआत हो चुकी है और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में इस साल कई स्मार्टफोन्स दस्तक देने वाले हैं। एप्पल के फोल्डेबल आईफोन, सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 8 से लेकर कई प्रीमियम, मिड रेंज सेगमेंट और बजट फोन लॉन्च होने वाले हैं। साल के शुरुआती महीने जनवरी में रियलमी, रेडमी, मोटोरोला, पोको और ओप्पो रेनो 15 सीरीज जैसे कई स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं और इनकी लॉन्चिंग के साथ ही स्मार्टफोन लॉन्च की जंग में कई बेहतरीन प्लेयर्स उतरने वाले हैं। यहां हम बताएंगे कि 2026 में लॉन्च होने वाले नए स्मार्टफोन्स कौन-कौन से हैं, यहां बताए गए ऑप्शन एक से बढ़कर एक हैं।

Realme 16 Pro Series- Realme 16 Pro 5G Realme 16 Pro+ 5G

रियलमी 16 प्रो सीरीज के तहत रियलमी 16 प्रो 5जी और रियलमी 16 प्रो+5जी की लॉन्चिंग भारत में 6 जनवरी 2026 को होने वाली है और दोपहर 12 बजे ये फोन लॉन्च होगा। इसके लीक स्पेसिफिकेशन्स के मुताबिक इसमें रियलमी 16 प्रो 5जी के बेस वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये रह सकती है। रियलमी 16 प्रो सीरीज में 7000mAh की टाइटन बैटरी मिलने वाली है। Realme 16 Pro+ 5G में स्नैपड्रैगन 7वीं जेनरेशन 4 चिपसेट होगा, जबकि Realme 16 Pro 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300-मैक्स 5G SoC होगा।

Redmi Note 15G

रेडमी नोट 15जी की भारत और ग्लोबल लॉन्चिंग 6 जनवरी को होने वाली है। अपने पूर्ववर्ती की तुलना में इस नए स्मार्टफोन में कई महत्वपूर्ण अपग्रेड होंगे। यह क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 6 जनरेशन 3 चिपसेट से ऑपरेट होगा।

Motorola Signature 

मोटोरोला सिग्नेचर की भारत में लॉन्चिंग की तारीख तय हो गई है और ये 7 जनवरी 2026 को लॉन्च होने वाला है।  इसके रियर पैनल में फैब्रिक फिनिश होगी और स्लिम बैजल्स के साथ फ्लैट डिस्प्ले होगा। इसके साथ फ्रंट कैमरा के लिए सेंटर्ड होल पंच स्लॉट होगा। इसमें Snapdragon 8 Gen 5 SoC है और इसमें 16 जीबी रैम के साथ एंड्रॉइड 16 का साथ मिल सकता है।

Poco M8 5G

पोको एम8 5जी की लॉन्चिंग 8 जनवरी को होने वाली है और इस फोन का डिज़ाइन ड्यूल-टोन बैक डिस्प्ले दिखाता है जिसमें मैट और वीगन लेदर फिनिश का इस्तेमाल किया गया है। कैमरा सेटअप में 50MP OIS मेन कैमरा के साथ 8MP अल्ट्रावाइड लेंस और 32MP सेल्फी कैमरा शामिल हैं। इसमें 6500mAh की विशाल बैटरी मिलेगी जिसके साथ 100W चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

Oppo Reno 15 Series

ओप्पो रेनो 15 सीरीज भी जनवरी में लॉन्च होने वाली है और इसकी संभावित लॉन्च डेट 8 जनवरी है। ओप्पो रेनो 15 सीरीज में रेनो 15, रेनो 15 प्रो और रेनो 15 प्रो मिनी की लॉन्चिंग होने वाली है। उम्मीदों के मुताबिक ओप्पो रेनो 15 प्रो मिनी की कीमत 60,000 रुपये होने की संभावना है। ओप्पो की होलोफ्यूजन टेक्नोलॉजी से डिजाइन किए गए इन नए स्मार्टफोन में एयरोस्पेस-ग्रेड एल्युमिनियम फ्रेम होगा।

Samsung Galaxy S26 Series

सैमसंग के अपनी फ्लैगशिप S26 सीरीज के फरवरी 2026 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। सैमसंग गैलेक्सी S26 सीरीज में क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 प्रोसेसर शामिल होने की उम्मीद है। गैलेक्सी एस26 अल्ट्रा के शुरुआती डिजाइन लीक से पता चलता है कि यह डिवाइस अपने पूर्ववर्ती एस25 अल्ट्रा से काफी मिलता-जुलता होगा, लेकिन इसमें एक खास बात होगी, इसका उभरा हुआ कैमरा। 

Google Pixel 11 Series

टेक सेक्शन में एक मेजर हाईलाइट के तौर पर देखा जाए तो गूगल पिक्सेल 11 सीरीज की लॉन्चिंग है जो अगस्त 2026 में भारत में आ सकता है। ये अपने पूर्ववर्ती वर्जन की ही तरह पूरे लाइनअप के साथ आएगा जैसे कि गूगल पिक्सेल 11, गूगल पिक्सेल 11 प्रो और गूगल पिक्सेल 11 प्रो मॉडल्स के साथ आने की उम्मीद है। इसके अलावा इसमें पिक्सेल फोल्ड मॉडल आने की भी उम्मीद है। गूगल से उम्मीद की जा रही है कि वह नेक्स्ट जेनरेशन के टेंसर से ऑपरेटेड हाई एआई इंटीग्रेशन पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखेगा।

Apple iPhone 18 Series

दुनिया की नंबर एक स्मार्टफोन कंपनी एप्पल के सितंबर 2026 में आईफोन 18 सीरीज के लाने के साथ ही कंपनी नया मुकाम हासिल कर लेगी। इस मच-अवेटेड आईफोन 18 सीरीज में इस साल कुल 4 मॉडल आने का इंतजार है। इस बार कहा जा रहा है कि नेक्स्ट जेनरेशन आईफोन की लॉन्चिंग में स्टैंडर्ड मॉडल को शायद ना लाए। इसके अलावा एक एनालिस्ट Ming-Chi Kuo के मुताबिक एप्पल अपने फोल्डेबल आईफोन को साल 2026 में ही लाने वाली है और इसकी कीमत 2000 डॉलर से ज्यादा यानी भारतीय करेंसी में 1.80 लाख रुपये तक होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें

New Year 2026: नए साल पर व्हाट्सएप से अपनों को भेजें खास शुभकामनाएं, ऐसे बनाएं मजेदार स्टिकर्स





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments