Saturday, January 10, 2026
Homeविज्ञान और तकनीकी2026 में लॉन्च होगा Apple का पहला फोल्डेबल आईफोन! सामने आई बड़ी...

2026 में लॉन्च होगा Apple का पहला फोल्डेबल आईफोन! सामने आई बड़ी जानकारी


apple foldable iphone- India TV Hindi
Image Source : UNSPLASH
एप्पल फोल्डेबल आईफोन (प्रतीकात्मक तस्वीर)

एप्पल के पहले फोल्डेबल आईफोन का इंतजार खत्म होने वाला है। अमेरिकी कंपनी का यह आईफोन इस साल यानी 2026 में लॉन्च किया जाएगा। इस फोल्डेबल आईफोन के बारे में कई लीक रिपोर्ट सामने आई हैं। फोल्डेबल स्मार्टफोन की बात करें तो इस समय सैमसंग इस सेक्टर में वर्ल्ड लीडर बना हुआ है। कंपनी पिछले 7 साल से फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। इस साल सैमसंग अपनी आठवीं Galaxy Z Fold 8 लॉन्च करने वाली है। इसके अलावा सैमसंग ट्रिपल फोल्डेबल फोन भी उतार चुका है।

इस साल पेश होगा फोल्डेबल आईफोन!

एप्पल का पहला iPhone Fold इस साल iPhone 18 सीरीज के साथ पेश किया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी एआई ग्लासेज पर भी काम कर रही है। इसके प्रोटोटाइप को हाल ही में स्पॉट किया गया है। यही नहीं, एप्पल फोल्डेबल आईपैड को भी इस साल मार्केट में पेश करने वाली है। कंपनी के पहले फोल्डेबल आईफोन के कुछ फीचर्स पिछले दिनों ऑनलाइन सामने आए हैं।

iPhone Fold में 7.6 इंच की मेन फोल्डेबल स्क्रीन होगी। कंपनी इसमें OLED पैनल का यूज करने वाली है। वहीं, इसके अलावा पहले फोल्डेबल आईफोन में 5.25 इंच का कवर डिस्प्ले दिया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो एप्पल के फोल्डेबल आईफोन में कंपनी फेसआईडी नहीं देगी। इसमें भी सैमसंग या अन्य ब्रांड के फोल्डेबल फोन की तरह साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। कंपनी इसे बेहद पतले बेजल के साथ पेश करेगी और इसका डिजाइन भी काफी स्लीक होगा।

पतले डिजाइन के साथ होगा पेश!

सैमसंग ने पिछले साल अपने सबसे पतले फोल्डेबल फोन Galaxy Z Fold 7 को उतारा है, जिसकी मोटाई अनफोल्ड करने पर iPhone Air से भी कम है। ऐस में एप्पल के लिए पहले से ही कंपीटिशन मौजूद है। एप्पल के पहले फोल्डेबल आईफोन में टाइटैनियम के साथ स्टेनलेस स्टील का भी यूज किया जा सकता है। इस फोन के बैक में क्वॉड कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन में 48MP का मेन कैमरा मिलेगा। इसके साथ यह अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। इसकी शुरुआती कीमत 2 लाख रुपये के करीब हो सकती है।

यह भी पढ़ें – 

Samsung Galaxy A57 भारत में जल्द होगा लॉन्च, BIS पर सामने आए फीचर्स, मिलेगा 12GB रैम

iPhone 18 Pro, iPhone Air 2 की कीमत आई सामने, महंगे दाम पर होंगे लॉन्च, जानें कितना बढ़ेगा Price





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments