Friday, January 2, 2026
Homeविज्ञान और तकनीकी2026 में नहीं होंगे फ्रॉड के शिकार, अपने फोन में ऑन कर...

2026 में नहीं होंगे फ्रॉड के शिकार, अपने फोन में ऑन कर लें ये दो सेटिंग्स


Smartphone settings, Cyber fraud- India TV Hindi
Image Source : UNSPLASH
स्मार्टफोन की दो जरूरी सेटिंग्स

पिछले साल साइबर फ्रॉड की कई घटनाएं सामने आई हैं। कई लोगों के बैंक अकाउंट ऑनलाइन ठगी की वजह से खाली हो गए हैं। साइबर क्राइम पोर्टल के मुताबिक, भारत में हर रोज करीब 6 हजार लोग साइबर फ्रॉड का शिकार बनते हैं। सरकार द्वारा इसे लेकर कई तरह के कैंपेन भी चलाए जा रहे हैं। कई बार साइबर फ्रॉड का शिकार होने वाले लोगों को भनक भी नहीं होती है और वो अपराधियों के जाल में फंस जाते हैं। सबसे ज्यादा लोग स्मार्टफोन के जरिए होने वाले घोस्ट हैंकिंग का शिकार बनते हैं। 2026 में अगर आप ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार नहीं होना चाहते हैं तो अपने स्मार्टफोन में ये दो सेटिंग्स तुरंत ऑन कर लें।

साइबर अपराधियों के लिए एंड्रॉइड यूजर्स को निशाना बनाना आसान होता है। वो यूजर्स को मैसेज, वॉट्सऐप या फिर अन्य तरीकों से ऐप वाले लिंक भेजते हैं, जैसे ही यूजर इन लिंक पर क्लिक करते हैं तो उनके फोन में मेलवेयर इंस्टॉल हो जाते हैं। ये मेलवेयर यूजर के स्मार्टफोन से निजी जानकारियां चोरी करते हैं और हैकर्स को डिवाइस का एक्सेस तक दे देते हैं। ऐसे मे यूजर्स को अपने फोन में दो सेटिंग्स ऑन कर लेनी चाहिए ताकि हैकर्स उनके फोन में कोई ऐप इंस्टॉल न कर पाएं। यह तरीका हैकर को फोन का एक्सेस देने से रोकेगा और ऑनलाइन ठगी से बचाएगा।

ऑन कर लें ये दो सेटिंग्स

सबसे पहले एंड्रॉइड यूजर को अपने फोन में थर्ड पार्टी ऐप इंस्टॉल करने से रोकना होगा। इसके लिए यूजर को अपने फोन की सेटिंग्स में जाना होगा। इसके बाद सर्च ऑप्शन में ‘Install Unknown Apps’ सर्च करना होगा। सर्च करने के बाद आए ऑप्शन में से ‘Install Unknown Apps’ पर टैप करके लिस्ट में मिलने वाले ऐप्स को अनजान ऐप को इंस्टॉल करने वाले परमिशन को बंद करना होगा। वैसे तो फोन में बाई डिफॉल्ट यह Not Allowed सेट रहता है, लेकिन किसी कारण से फोन में अगर यह ऑन रह जाता है तो हैकर आपको फोन में अपनी मर्जी से अनजान मेलवेयर वाले ऐप इंस्टॉल कर सकते हैं।

Android Smartphone

Image Source : INDIA TV

एंड्रॉइड स्मार्टफोन सेटिंग्स

इसके बाद एक बार फिर से फोन की सेटिंग्स में जाएं और ‘Google Play Protect’ सर्च के इसे इनेबल कर दें। यह सेटिंग फोन में गूगल प्ले स्टोर से ऐप इंस्टॉल करते समय यह बता देगा कि ऐप जेनुइन है या नहीं? इससे फोन में केवल वो ही ऐप इंस्टॉल होंगे, जो गूगल प्ले पर लिस्ट किए गए हैं। साथ ही, आपके फोन में इंस्टॉल ऐप को यह स्कैन भी करेगा कि कहीं उसमें कोई मेलवेयर तो नहीं है। इस तरह से आप अपने फोन को हैकर्स के कंट्रोल से बचा सकते हैं।

यह भी पढ़ें – 

Samsung ला रहा 20000mAh बैटरी वाला फोन, चीनी कंपनियों के उड़े होश, नई लीक में बड़ा खुलासा

BSNL का जनवरी से लेकर दिसंबर तक चलने वाले प्लान, कम खर्च में साल भर एक्टिव रहेगा नंबर





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments