Friday, September 5, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकी20000 रुपये से कम में लॉन्च हुआ यूनीक कैमरे वाला Tecno Pova...

20000 रुपये से कम में लॉन्च हुआ यूनीक कैमरे वाला Tecno Pova Slim 5G, मिलेंगे धांसू फीचर्स


टेक्नो पोवा स्लिम- India TV Hindi
Image Source : TECNO MOBILES
टेक्नो पोवा स्लिम

Tecno ने अपना सबसे पतला फोन Pova Slim 5G लॉन्च कर दिया है। चीनी कंपनी का यह फोन महज 5.95mm पतला है। इसके अलावा फोन के बैक में यूनीक डिजाइन वाला कैमरा सेटअप मिलेगा। टेक्नो का यह फोन Ella एआई असिस्टेंट, IP64 रेटिंग और बिना नेटवर्क के कॉलिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स के साथ आता है।

कितनी है कीमत?

Tecno Pova Slim 5G एक ही स्टोरेज ऑप्शन – 8GB RAM + 128GB में आता है। इसकी कीमत 19,999 रुपये है। यह फोन तीन कलर ऑप्शन – कूल ब्लैक, स्काई ब्लू और स्लिम व्हाइट में आता है। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर 8 सितंबर से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा यह फोन ऑफलाइन चैनल के माध्यम से भी बेचा जाएगा।

Tecno Pova Slim

Image Source : INDIA TV

टेक्नो पोवा स्लिम

Tecno Pova Slim के फीचर्स

यह फोन 6.78 इंच के बड़े डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में 1.5K कर्व्ड AMOLED स्क्रीन दी गई है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। फोन के डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स तक की है। फोन के डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i मिलता है।










Tecno Pova Slim फीचर्स
डिस्प्ले 6.78 इंच, 144Hz
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 6400
स्टोरेज 8GB RAM, 128GB
बैटरी 5160mAh, 45W
कैमरा 50MP + 2MP, 13MP
OS Android 15, HiOS 15

टेक्नो के इस पतले फोन में MediaTek Dimensity 6400 दिया गया है। यह फोन 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज को सपोर्ट करता है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड किया जा सकता है। इस फोन के बैक में यूनीक डिजाइन वाला कैमरा मिलेगा। इसमें 50MP का मेन और 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13MP का कैमरा दिया गया है।

इस फोन में 5160mAh की दमदार बैटरी दी गई है। इसके साथ 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेगा। फोन में Ella AI असिस्टेंट, एआई कॉल असिस्टेंट, एआई राइटिंग, एआई इमेज एडिटिंग और प्राइवेसी जैसे फीचर्स से लैस है। यह Android 15 पर बेस्ड HiOS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

यह भी पढ़ें –

Samsung Galaxy Tab S11, Galaxy Tab S11 Ultra हुए लॉन्च, जानें AI फीचर वाले इन टैबलेट में क्या है खास





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments