
वाट्सऐप
15 जनवरी से WhatsApp के करोड़ों यूजर्स को एक खास सुविधा नहीं मिलेगा। Meta की नई पॉलिसी की वजह से वाट्सऐप यूजर्स इस सुविधा का लाभ नहीं ले सकेंगे। दरअसल, मेटा ने अपनी पॉलिसी को अपडेट किया है, जिसमें किसी थर्ड पार्टी AI चैटबॉट्स का इस्तेमाल वाट्सऐप पर नहीं किया जा सकेगा। वाट्सऐप के बिजनेस API नियमों में यह बड़ा बदलाव किया है। खास तौर पर बिजनेस यूजर्स वाट्सऐप पर किसी थर्ड पार्टी चैटबॉट्स जैसे कि ChatGPT, Perplexity AI का इस्तेमाल करते हैं।
Meta की नई पॉलिसी
WhatsApp की नई पॉलिसी के तहत सामान्य AI का इस्तेमाल इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर नहीं किया जा सकेगा। ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI ने कंफर्म किया है कि 15 जनवरी 2026 के बाद से ChatGPT की सुविधा WhatsApp पर नहीं मिलेगा। कंपनी ने इसके इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। ओपनएआई ने अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है। इस समय वाट्सऐप पर 50 मिलयन यानी 5 करोड़ से ज्यादा यूजर्स ChatGPT का इसतेमाल कर रहे हैं। इस सुविधा के बंद होने पर इन करोड़ों यूजर्स पर इसका असर पड़ेगा।
Meta की नई पॉलिसी के तहत 15 जनवरी 2026 से सामान्य एआई चैटबॉट्स को WhatsApp Business API पर इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। मेटा ने इस बदलाव की वजह सिस्टम पर लोड और मैसेज की बढ़ती संख्यां बताया है। ओपनएआई ने मेटा की इस पॉलिसी पर कहा कि वो वाट्सऐप पर अपनी सर्विस जारी रखना चाहता है, लेकिन कंपनी के पॉलिसी की वजह से ऐसा नहीं हो पाएगा। इसके लिए कंपनी इस ट्रांजिशन को आसान बनाने पर फोकस कर रही है ताकि यूजर्स अपनी चैट हिस्ट्री को सेव कर सके।
कैसे सेव करें चैट हिस्ट्री?
ChatGPT यूजर्स WhatsApp से अपनी AI बॉट्स कन्वर्सेशन को आसानी से एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हालांकि, वाट्सऐप एआई चैटबॉट्स से सीधे चैट्स को एक्सपोर्ट करने की सुविधा नहीं देता है। OpenAI आपके WhatsApp नंबर को आपके चैटजीपीटी अकाउंट से लिंक करके पिछली चैट्स को सेव करने का एक तरीका देता है। इस तरीके से वाट्सऐप पर ChatGPT इंटिग्रेशन खत्म होने के बाद यूजर्स को उनके चैटजीपीटी अकाउंट में वाट्सऐप पर किए गए चैट्स की हिस्ट्री दिखाई दे सकती है।
- इसके लिए सबसे पहले ChatGPT ऐप डाउनलोड करें। यह Android, iOS और डेस्कटॉप पर उपलब्ध है।
- इसके अलावा आप chat.openai.com पर अपने वेब ब्राउजर के जरिए भी ChatGPT का यूज कर सकते हैं।
- अपना ChatGPT अकाउंट बनाएं (अगर नहीं बना है तो) और उसमें साइन इन करें।
- अगर आपके पास पहले से ही एक ChatGPT अकाउंट है, तो बस अपने मौजूदा क्रेडेंशियल्स से साइन इन करें।
- अपने ChatGPT अकाउंट को WhatsApp से लिंक करें।
- ChatGPT की WhatsApp प्रोफाइल (1-800-ChatGPT) खोलें।
- अपने अकाउंट को जोड़ने के लिए कॉन्टैक्ट प्रोफाइल में दिए गए URL पर टैप करें।
- लिंक हो जाने पर, आपका फोन नंबर आपके ChatGPT अकाउंट से जुड़ जाएगा और आपकी पुरानी WhatsApp चैट्स ChatGPT हिस्ट्री में दिखाई देगी।
यह भी पढ़ें –
iPhone Air 2 का डिजाइन हुआ लीक, एप्पल के पतले आईफोन में मिलेंगे ये खास फीचर्स


