Wednesday, November 19, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकी125W फास्ट चार्जिंग, 12GB रैम वाले Motorola Edge 50 Pro 5G की...

125W फास्ट चार्जिंग, 12GB रैम वाले Motorola Edge 50 Pro 5G की औंधे मुंह गिरी कीमत


Motorola Edge 50 Pro- India TV Hindi
Image Source : MOTOROLA INDIA
मोटोरोला एज50 प्रो

Motorola Edge 50 Pro की कीमत में बड़ी कटौती की गई है। मोटोरोला के पिछले साल लॉन्च हुए मिड बजट फोन को फ्लिपकार्ट पर चल रहे फ्रीडम सेल में अब तक के सबसे कम प्राइस में घर ला सकते हैं। यह फोन 12GB रैम, 125W फास्ट चार्जिंग, 4500mAh बैटरी जैसे फीचर्स के साथ आता है। यह फोन IP68 रेटेड है, जिसकी वजह से पानी में डूबने पर भी खराब नहीं होगा।

मोटोरोला का यह फोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 256GB में आता है। इसकी शुरुआती कीमत 36,999 रुपये है और इसे सेल में 27,999 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है। हालांकि, यह वेरिएंट Sold Out हो गया है। वहीं, इसके 12GB रैम वाले वेरिएंट को ही इस प्राइस में बेचा जा रहा है। इसकी कीमत 41,999 रुपये है। मोटोरोला के फोन में 14,000 रुपये का बड़ा प्राइस कट किया गया है।

यह स्मार्टफोन चार कलर ऑप्शन – ब्लैक ब्यूटी, केनील बे, लक्स लेवेंडर और मूनलाइट पर्ल में आता है। इस फोन की खरीद पर 5% का कैशबैक और EMI ऑफर भी दिया जा रहा है। ई-कॉमर्स वेबसाइट पर यह सेल 1 अगस्त से लेकर 8 अगस्त के बीच आयोजित की जा रही है।

Motorola Edge 60 Pro के फीचर्स

यह फोन 6.7 इंच के कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन के डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7 जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 12GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन के डिस्प्ले में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है। फोन में IP68 वाटर और डस्ट प्रूफ रेटिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। मोटोरोला के इस फोन में एल्यूमीनियम फ्रेम और प्रीमियम ग्लास डिजाइन दिया गया है।

इसके बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50M का मेन OIS कैमरा मिलेगा। इसके साथ 10MP और 13MP के दो अन्य कैमरे दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50MP का कैमरा मिलेगा। फोन में 4,500mAh की बैटरी और 125W फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। यह फोन 50W वायरलेस और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें –

Vivo ने 6000mAh बैटरी वाला एक और धांसू फोन किया लॉन्च, 7000 रुपये है कीमत





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments