Monday, September 1, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकी12500 से कम में मिल रहा 43 इंच वाला LED Smart TV,...

12500 से कम में मिल रहा 43 इंच वाला LED Smart TV, फ्लिपकार्ट पर ऑफर्स की बारिश


LED Smart TV, Flipkart Sale- India TV Hindi
Image Source : SAMSUNG
स्मार्ट टीवी

Flipkart पर जल्द Big Billion Days Sale की शुरुआत होगी। ई-कॉमर्स कंपनी ने इस सेल की घोषणा कर दी है। हालांकि, ये सेल कब शुरू होगी इसके बारे में नहीं बताया है। सेल के पहले ही 43 इंच के LED Smart TV पर दमदार ऑफर दिया जा रहा है। बड़े ब्रांड्स के 43 इंच वाले LED स्मार्ट टीवी को 12,500 रुपये से भी कम में घर ला सकते हैं। Philips, TCL, Thomson जैसे ब्रांड्स के टीवी पर 69% तक का डिस्काउंट मिलेगा।

Philips Frameless TV

फिलिप्स कंपनी का यह 43 इंच वाला LED स्मार्ट टीवी 20,999 रुपये में मिल रहा है। इस स्मार्ट टीवी की खरीद पर 40% का तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। 2025 वाले इस मॉडल में फुल एचडी स्क्रीन दी गई है। इसे 34,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। यह Android TV प्लेटफॉर्म पर काम करता है।

TCL iFFALCON

टीसीएल कंपनी का यह स्मार्ट टीवी 19,999 रुपये में मिल रहा है। 50,999 रुपये में लॉन्च हुआ यह टीवी 60% तक सस्ते में घर ला सकते हैं। इसमें 4K रेजलूशन वाली स्क्रीन दी गई है। यह स्मार्ट टीवी भी गूगल टीवी प्लेटफॉर्म पर काम करता है।

Xiaomi F Series

शाओमी का यह स्मार्ट टीवी 23,999 रुपये में मिल रहा है। कंपनी ने इस टीवी की खरीद पर 44% का डिस्काउंट ऑफर किया है। 42,999 रुपये की MRP वाला यह टीवी सस्ते 2025 में लॉन्च हुआ है। यह Fire TV प्लेटफॉर्म पर काम करता है।

Thomson TV

थॉमसन का यह स्मार्ट टीवी Jio TeleOS पर काम करता है। इसे 18,999 रुपये में घर ला सकते हैं। इसकी खरीद पर 42% तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 40W का साउंड आउटपुट मिलता है। इसकी खरीद पर 5,400 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा।

Foxsky TV

यह 43 इंच वाला LED स्मार्ट टीवी महज 12,499 रुपये में मिल रहा है। इसकी खरीद पर 69% तक का डिस्काउंट मिल रहा है। यह Android TV प्लेटफॉर्म पर काम करता है। कंपनी टीवी की खरीद पर 1 साल की वॉरंटी ऑफर कर रही है।

यह भी पढ़ें –

23 साल के भारतीय इंजीनियर को Meta ने दिया 3.6 करोड़ का ऑफर, टेकी ने बताया कैसे मिला ये जॉब





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments