Monday, December 29, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकी10,050mAh बैटरी वाला ओप्पो का Pad Air 5 टैब यहां होने जा...

10,050mAh बैटरी वाला ओप्पो का Pad Air 5 टैब यहां होने जा रहा लॉन्च, मिलेंगे कई धांसू फीचर्स


Oppo Pad Air 5 launch- India TV Hindi
Image Source : OPPO
ओप्पो पैड एयर 5

Oppo Pad Air 5 Tablet: ओप्पो ने अपने अपकमिंग टैबलेट के लॉन्च के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं और इसके लॉन्च की आधिकारिक तारीख भी सामने आ गई है। इसका नाम OPPO Pad Air5 होगा और ये पावर फैक्ड फीचर्स से लैस होगा। ये टैबलेट आने वाली 25 दिसंबर 2025 को चीन में लॉन्च होने वाली है। OPPO Pad Air5 पिछले साल लॉन्च हुई OPPO Pad Air2 का उत्तराधिकारी है और कंपनी ने कन्फर्म किया है कि इस टैबलेट में कई अपग्रेड सामने आने वाले हैं और इसमें पहले के मुकाबले सुधार देखने को मिलेंगे। डिजाइन और डिस्पले चेंज के अलावा परफॉर्मेंस अपडेट्स भी इस OPPO Pad Air5 में मिल रहे हैं। कंपनी ने इस टैबलेट के आधिकारिक लॉन्च से पहले इस गैजेट के बारे में कुछ स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा किया है जिसमें इसके रैम, कलर ऑप्शन्स आदि के बारे में बताया गया है।

OPPO Pad Air5 के स्पेसिफिकेशन्स (संभावित)

इसके पिछले मॉडल की तुलना में इसके प्रोसेसर में काफी बदलाव किए गए हैं जैसे कि OPPO Air 2 में MediaTek Helio G99 प्रोसेसर था जो कि 8जीबी रैम के साथ आता था। इस बार OPPO Pad Air 5 टैबलेट को ज्यादा शक्तिशाली बनाने के लिए 10,050mAh की बैटरी दी जा रही है और पिछली बार की तुलना में ज्यादा पावरफुल प्रोसेसर दिया जा रहा है। 

डिस्प्ले

OPPO Air 2 में 2.8K का डिस्प्ले फीचर मिल सकता है और जो कि इसके पिछले Pad Air 2 के 2.4k रेसॉल्यूशन के मुकाबले खासा अच्छा अपग्रेड है। इसी के साथ कंपनी इसमें एक स्टाइलस का सपोर्ट भी दे रही है जो इसकी प्रोडक्टिविटी और क्रिएटिवटी को बढ़ाने वाला साबित होगा। OPPO Pad Air 5 के रूमर्ड तस्वीरों से पता चलता है कि इसके रियर पैनल में स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने पर एक सिंगल कैमरा है। डिस्प्ले के चारों ओर मोटे बेजल हैं।

कलर ऑप्शन्स

यह टैबलेट स्टारलाइट पिंक और स्पेस ग्रे कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगा। इसके अलावा इन कलर्स के लाइट वर्जन भी उपलब्ध होंगे।

RAM, स्टोरेज और कनेक्टिविटी

OPPO Pad Air 5 तीन स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होने की उम्मीद है, जिनमें 8GB + 128GB, 8GB + 256GB और 12GB + 256GB शामिल हैं। खरीदारों के पास दो वेरिएंट हो सकते हैं – केवल वाई-फाई और वाई-फाई 5G।

प्री-ऑर्डर

चीन में प्री-ऑर्डर शुरू हो चुके हैं। आप इसे Oppo के ऑनलाइन स्टोर से ऑर्डर कर सकते हैं और शुरुआती खरीदारों को 99 CNY (14 डॉलर) कीमत का एक फ्री केस और 299 CNY (42 डॉलर) कीमत का एक स्मार्ट स्टाइलस मिलेगा।

ये भी पढ़ें

सैमसंग गैलेक्सी एस26 अल्ट्रा का लॉन्च टला, जनवरी की बजाए अब इस महीने देगा दर्शन-जानें क्या होगा खास





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments