Sunday, January 11, 2026
Homeविज्ञान और तकनीकी10,000mAh की दमदार बैटरी वाला फोन जल्द, कीमत होगी इतनी कम कि...

10,000mAh की दमदार बैटरी वाला फोन जल्द, कीमत होगी इतनी कम कि ललचा जाएंगे आप


 Honor X80- India TV Hindi
Image Source : HONOR
ऑनर सीरीज X का नया फोन

Honor X80 Phone Details Tipped :खबरों के मुताबिक, Honor अपनी X-सीरीज में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने पर काम कर रहा है। कंपनी आने वाले दिनों में चीन में Honor X80 लॉन्च करने वाली है। अब, इसके ऑफिशियल लॉन्च से पहले ही इस स्मार्टफोन के कुछ अहम स्पेसिफिकेशन्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। इसके अलावा, Honor के इस नए स्मार्टफोन की कीमत भी लीक हो गई है। लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक इस हैंडसेट में 10,000mAh की बैटरी हो सकती है।

Honor X80 की कीमत और अहम स्पेसिफिकेशन्स लीक

पॉपुलर टिप्स्टर Digital Chat Station ने Weibo पर Honor X80 के बारे में अहम जानकारी दी है। टिप्स्टर का दावा है कि Honor के इस नए हैंडसेट की कीमत लगभग 1000 चीनी डॉलर (लगभग 13,000 रुपये) होगी। उन्होंने स्मार्टफोन के अहम स्पेसिफिकेशन्स भी बताए हैं। टिप्स्टर के दावे पर यकीन करें तो 10,000mAh की बैटरी वाला ये फोन 13,000 रुपये की कीमत में काफी आकर्षक साबित हो सकता है।

Honor X80 में हो सकती है 10,000mAh की बैटरी

टिप्स्टर के मुताबिक, Honor X80 में 10,000mAh की दमदार बैटरी होगी। टिप्स्टर का यह भी दावा है कि इस हैंडसेट में 6.81 इंच का LTPS डिस्प्ले भी हो सकता है। इसके अलावा, स्क्रीन का रेजोल्यूशन 1.5K बताया जा रहा है। Honor X80 में Qualcomm Snapdragon 7 सीरीज का लो-पावर प्रोसेसर होने की भी खबर है, हालांकि उन्होंने मॉडल का नाम नहीं बताया।

इसके अलावा, टिपस्टर का यह भी दावा है कि अन्य कंपनियां भी 2026 के आखिर तक 10,000mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन लॉन्च करने पर काम कर रही हैं। हालांकि, अपकमिंग Honor X80 स्मार्टफोन के बारे में अभी कोई और जानकारी अवेलेबल नहीं है। यह हैंडसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जनरेशन 4 प्रोसेसर से ऑपरेटेड है। इसमें 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज भी है।

Honor X80 हो सकता है Honor X70 का सक्सेसर

Honor X80 शायद Honor X70 का सक्सेसर होगा, जिसे जुलाई 2025 में चीन में लॉन्च किया गया था। Honor X70 में 120Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ 6.79 इंच का 1.5K डिस्प्ले है। Honor X70 में 8300mAh की दमदार बैटरी है और यह 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। डिवाइस में 50 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। 

ये भी पढ़ें

अश्लील कंटेट को लेकर Grok पर हंगामे के बीच बेहद बड़ा फैसला, सभी तस्वीर बनाने वाले जान लें





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments