Saturday, January 17, 2026
Homeविज्ञान और तकनीकी10,000 रुपये से कम में लॉन्च होगा Realme का 7000mAh बैटरी वाला...

10,000 रुपये से कम में लॉन्च होगा Realme का 7000mAh बैटरी वाला फोन, नई लीक में बड़ा खुलासा


Realme C83 5G- India TV Hindi
Image Source : REALME INDIA
रियलमी का 7000mAh बैटरी वाला सस्ता फोन

रियलमी जल्द भारत में 7000mAh बैटरी वाला सबसे सस्ता 5G फोन लॉन्च करने वाला है। चीनी कंपनी का यह फोन रियलमी C सीरीज में पेश किया जाएगा। इस फोन की कीमत 10,000 रुपये से कम हो सकती है। इसे हाल ही में BIS सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है, जो दर्शाता है कि रियलमी का यह सस्ता 5G फोन जल्द भारत में दस्तक देने वाला है। इसके अलावा रियलमी के इस सस्ते फोन के कलर डिटेल्स भी सामने आए हैं।

BIS पर लिस्ट हुआ फोन

91mobiles की रिपोर्ट के मुताबिक, रियलमी के इस स्मार्टफोन को BIS पर मॉडल नंबर RMX5256 के नाम से देखा गया है। इसे भारत में Realme C83 5G के नाम से पेश किया जा सकता है। फोन के स्टोरेज और कलर वेरिएंट्स की जानकारी भी रिवील हुई है। रियलमी के इस बजट फोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB + 64GB, 4GB + 128GB और 6GB + 128GB में पेश किया जा सकता है। इसे दो कलर ऑप्शन- स्प्राउटिंग ग्रीन और ब्लूमिंग पर्पल में उतारा जा सकता है। रियलमी के इस फोन की लॉन्च टाइमलाइन फिलहाल सामने नहीं आई है।

Realme C85 5G के फीचर्स

रियलमी के हाल में लॉन्च हुए C85 5G की तरह ही इस फोन में भी 7,000mAh की दमदार बैटरी मिल सकती है। रियलमी C85 5G को भारत में 15,499 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। यह फोन मीडियाटेक डायमैन्सिटी 6300 चिपसेट पर काम करता है। इस फोन में 6.8 इंच की बड़ी LCD स्क्रीन दी गई है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट पर काम करता है। यह फोन 7000mAh बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है। इसके बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। यह फोन 50MP के मेन कैमरे के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का कैमरा मिलेगा।

FAQs

1. Realme के इस फोन को किस नाम से लॉन्च किया जाएगा?


Ans. रिपोर्ट के मुताबिक, रियलमी का यह स्मार्टफोन Realme C83 5G के नाम से लॉन्च किया जा सकता है।

2. Realme के इस फोन की कितनी कीमत होगी?

Ans. रियलमी C सीरीज के फोन अक्सर 10,000 रुपये की प्राइस रेंज में लॉन्च किए जाते हैं। यह कंपनी की बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन सीरीज है।

3. रियलमी का यह फोन कितने स्टोरेज वेरिएंट में आएगा?

Ans. रियलमी का यह फोन रिपोर्ट के मुताबिक, तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB/6GB रैम और 64GB/128GB में पेश किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें – Prime मेंबर्स के लिए शुरू हुई साल की पहली बड़ी सेल, सस्ते मिल रहे ये तगड़े फोन





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments