
10,000 रुपये में स्मार्टफोन
Best Smartphones in 10,000 Rupees: नया साल 2026 शुरू हो चुका है और इस नए साल के साथ ही कई स्मार्टफोन यूजर्स अपने फोन को बदलने के बारे में भी सोच रहे होंगे। कई यूजर्स ऐसे हैं जो कम बजट में अच्छी बैटरी और शानदार कैमरा फीचर्स से लैस फोन खरीदना चाहते हैं लेकिन उनको बाजार में मौजूद बेस्ट बजट स्मार्टफोन के बारे में पता नहीं होता है। ऐसे लोगों की मदद के लिए यहां कई बजट स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं जिससे उनकी मदद हो सके। यहां 10,000 रुपये से कम कीमत में ऐसे फोन के बारे में बता रहे हैं जिनका बैटरी बैकअप भी अच्छा है और उनके कैमरा फीचर्स भी बढ़िया हैं। जानिए किन-किन फोन पर आप नजर डाल सकते हैं-
पोको एम7 5जी (Poco M7 5G)
POCO M7 5G में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज है, जिसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 17.48 सेमी (6.88 इंच) का HD+ डिस्प्ले है। फोन में 50MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा है। यह 5160mAh बैटरी और 4th जनरेशन 2 5G प्रोसेसर से ऑपरेट होता है। इसकी कीमत 9295 रुपये है।
मोटोरोला मोटो जी06 पावर (Motorola Moto g06 Power)
मोटोरोला मोटो जी06 पावर पैंटोन टेंड्रिल 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 6.88 इंच का 120Hz HD+ डिस्प्ले है। फोन में 50MP का रियर कैमरा है। यह 7000mAh बैटरी और मीडियाटेक हेलियो G81 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। डिवाइस एंड्रॉयड 15 पर चलता है और इसमें IP64 रेटिंग और गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन है। इसकी कीमत 8250 रुपये है।
सैमसंग गैलेक्सी F07 (Samsung Galaxy F07)
सैमसंग गैलेक्सी F07 ग्रीन 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 6.7 इंच का HD+ PLS LCD डिस्प्ले है। फोन में 50MP का डुअल रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा है। इसमें 5000mAh की बैटरी है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। डिवाइस IP54 डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस के साथ आता है। इसकी कीमत 7204 रुपये है।
लावा बोल्ड एन1 प्रो (Lava Bold N1 Pro)
लावा बोल्ड एन1 प्रो टाइटेनियम गोल्ड 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.67 इंच का HD+ IP54 डिस्प्ले है। फोन में 50MP AI ट्रिपल रियर कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा है। इसमें 5000mAh की बैटरी है और साथ में चार्जर भी मिलता है। इसकी कीमत 6899 रुपये है।
सैमसंग गैलेक्सी M07 (Samsung Galaxy M07)
सैमसंग गैलेक्सी M07 ब्लैक 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है। इसमें मीडियाटेक हेलियो G99 प्रोसेसर लगा है। फोन में 50MP का ऑटोफोकस रियर कैमरा है। इसका पतला 7.6mm डिजाइन और 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh की बैटरी है। डिवाइस IP54 रेटिंग वाला है और 6 पीढ़ियों के ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड को सपोर्ट करता है। इसके साथ चार्जर नहीं मिलता। इसकी कीमत 6799 रुपये है।
ये भी पढ़ें
नए साल पर Google Pixel 10 सस्ते में खरीदने का मौका, हजारों रुपये बचाने वाले बढ़िया ऑफर जानें


