
वीवो टी4 लाइट
Flipkart पर चल रहे फ्रीडम सेल में वीवो का 6000mAh बैटरी वाला 5G फोन महज 10,000 रुपये से भी कम कीमत में मिल रहा है। वीवो का यह फोन इसी साल भारत में लॉन्च हुआ है। इस फोन में 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन की खरीद पर 4,000 रुपये से भी ज्यादा का डिस्काउंट मिल रहा है।
Vivo T4 Lite 5G के ऑफर्स
वीवो का यह फोन तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB RAM + 128GB, 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में आता है। इस फोन की कीमत क्रमशः 9,999 रुपये, 10,999 रुपये और 12,999 रुपये है। ई-कॉमर्स वेबसाइट पर फोन को 4,000 रुपये सस्ते में लिस्ट किया गया है। इसके अलावा फोन की खरीद पर 5% का कैशबैक भी ऑफर किया जा रहा है। साथ ही, इस फोन को नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर में भी घर ला सकते हैं।
Vivo T4 Lite 5G के फीचर्स
यह फोन ट्रेडिशन वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन वाले डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में 6.74 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलेगा। वीवो के इस फोन की पीक ब्राइटनेस 1,000 निट्स तक की है और 90Hz रिफ्रेश रेट वाला फीचर दिया गया है। इसमें MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर मिलता है, जिसके साथ 8GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। फोन की रैम और स्टोरेज को एक्सपेंड किया जा सकता है। इसके अलावा वीवो के इस फोन में AI फीचर्स दिए गए हैं। यह फोन 6,000mAh की दमदार बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है।
इस फोन में IP64 रेटिंग दी गई है, जो फोन को धूल और पानी के छींटों से खराब होने से बचाती है। फोन Android 15 पर बेस्ड FuntouchOS पर काम करात है। इसके बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन में 50MP का मेन और 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5MP का कैमरा मिलेगा।
यह भी पढ़ें –
क्या कभी पूरी दुनिया में एक साथ ठप हो सकता है इंटरनेट? जानिए कैसे काम करता है पूरा सिस्टम