Monday, August 11, 2025
Homeव्यापार10 साल में बड़ी छंटनी के बाद माइक्रोसॉफ्ट CEO सत्य नडेला का...

10 साल में बड़ी छंटनी के बाद माइक्रोसॉफ्ट CEO सत्य नडेला का अपने कर्मचारियों को बड़ा मैसेज


Satya Nedella Messages To Microsoft Staffs: माइक्रोसॉफ्ट ने साल 2025 में अब तक करीब 15 हजार से ज्यादा स्टाफ की छंटनी कर दी है. इसके अलावा करीब 2 हजार स्टाफ को ‘अंडरपरफॉर्मर’ बताकर उन्हें जाने के लिए कह दिया गया है. साल 2014 के बाद यानी पिछले दस साल के दौरान यह माइक्रोसॉफ्ट में यह सबसे बड़ी छंटनी है. इस बीच माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने कहा कि अब कंपनी की पहचान सिर्फ सॉफ्टवेयर फैक्ट्री के तौर पर होना पर्याप्त नहीं है. उन्होंने आने वाले समय में एक बड़े बदलाव का ऐलान करते हुए कहा कि उस छवि से आगे बढ़कर ‘इंटेलिजेंस इंजन’ बनाना है, जो सभी के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को आसान बनाए.

सिर्फ सॉफ्टवेयर फैक्ट्री बनना नहीं पर्याप्त

नडेला का कहना है कि मिशन को नए युग के हिसाब से परिभाषित करना होगा. कर्मचारियों को भेजे गए एक मेमो में नडेला ने लिखा कि जब बिल गेट्स ने माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना की थी, तब उन्होंने सिर्फ एक सॉफ्टवेयर कंपनी नहीं बल्कि एक ऐसी फैक्ट्री की कल्पना की थी, जो किसी एक प्रोडक्ट या कैटगरी तक सीमित न रहे. 

नडेला ने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट अब इस बदलाव के तहत तैयार सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट बनाने पर कम और ऐसे एआई सिस्टम बनाने पर ज्यादा जोर देगा, जिनसे यूजर्स खुद अपने एप्लिकेशन और इंटेलिजेंट टूल्स डिजाइन कर सकें.

क्या बदलाव होगा?

माइक्रोसॉफ्ट सीईओ का कहना है कि यह किसी खास रोल के टास्क के लिए टूल बनाने का मामला भर नहीं है, बल्कि ऐसे टूल बनाने का मामला है जो हर किसी को अपना टूल बनाने की ताकत दे. इस विजन को पूरा करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट एआई के लिए टेक स्टैक की हर परत — जैसे ऐप प्लेटफॉर्म, इन्फ्रास्ट्रक्चर, ऐप्स और एजेंट्स- को नए सिरे से तैयार करेगा.

ये भी पढ़ें: लोकसभा से पास हुआ इनकम टैक्स बिल नंबर-2, आसान भाषा में समझिए क्या है नए कानून में खास



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments