
Dividend Stocks: जॉकी नाम से अंडरगार्मेंट्स बनाने वाली कंपनी पेज इंडस्ट्रीज अपने शेयरहोल्डरों को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए दूसरा अंतरिम डिविडेंड देने जा रही है। पेज इंडस्ट्रीज अपने शेयरहोल्डरों को 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 125 रुपये का डिविडेंड देगी। कंपनी ने 125 रुपये के इस अंतरिम डिविडेंड के लिए पहले ही रिकॉर्ड डेट की घोषणा कर दी थी, जो अब काफी नजदीक आ चुकी है। पेज इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजार एक्सचेंजों को एक फाइलिंग में बताया कि इस अंतरिम डिविडेंड के लिए बुधवार, 19 नवंबर को रिकॉर्ड डेट फिक्स की गई है। 19 नवंबर को पेज इंडस्ट्रीज के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे।
खाते में कब आएंगे डिविडेंड के पैसे
जिस दिन किसी कंपनी के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करते हैं, उस दिन खरीदे गए नए शेयरों पर डिविडेंड नहीं मिलता है। अगर किसी निवेशक को डिविडेंड का लाभ लेना है तो उसे रिकॉर्ड डेट से एक दिन पहले ही शेयर खरीदने होंगे। पेज इंडस्ट्रीज के मामले में मंगलवार, 18 नवंबर तक खरीदे गए शेयरों पर ही डिविडेंड का लाभ मिलेगा। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि रिकॉर्ड डेट वाले दिन, जिन शेयरहोल्डरों के नाम रिकॉर्ड में मिलेंगे, उनके बैंक खाते में 12 दिसंबर या उससे पहले ही डिविडेंड के पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
52 वीक लो के करीब कारोबार कर रहे हैं कंपनी के शेयर
शुक्रवार को, बीएसई पर पेज इंडस्ट्रीज के शेयर 223.30 रुपये (0.57%) की बढ़त के साथ 39,743.00 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। गुरुवार को 39,519.70 रुपये के भाव पर बंद हुए कंपनी के शेयर, शुक्रवार को बढ़िया बढ़त लेकर 39,984.75 रुपये के भाव पर खुले थे। लेकिन, कारोबार शुरू होने के बाद इसमें थोड़ी गिरावट देखने को मिली। शुक्रवार को कारोबार के दौरान पेज इंडस्ट्रीज के शेयर 39,984.75 रुपये के इंट्राडे हाई से लेकर 38,824.20 रुपये के इंट्राडे लो तक पहुंचे थे। बताते चलें कि पेज इंडस्ट्रीज के शेयर अपने 52 वीक हाई से काफी नीचे और 52 वीक लो के आसपास कारोबार कर रहे हैं। पेज इंडस्ट्रीज के शेयरों का 52 वीक हाई 50,470.60 रुपये है और इसका 52 वीक लो 38,824.20 रुपये है।
डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।


