Indian Economy: हमारा देश 15 अगस्त, 1947 को आजाद हुआ और आज यह दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी है. भारत की नॉमिनल जीडीपी 4 ट्रिलियन डॉलर के आंकड़े को पार कर गया है. हालांकि, इस दौरान चीजों की कीमतों में काफी बदलाव आया है. अगर करेंसी की बात करें, तो 1947 में चलन में रहे आना, पाइस और पाई जैसे सिक्कों का आज इस्तेमाल नहीं होता है. साल 2025 तक कुछ शर्तों के साथ केवल 50 पैसे का ही सिक्का वैध मुद्रा रहा.
आज भारत अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. इन कई सालों में चीजों की कीमतों में काफी बदलाव आया है. जहां आज 1 रुपये में बमुश्किल कुछ मिल पाता है. वहीं, 1947 के उस दौर में लोग 1 रुपये में पूरे हफ्ते का खर्च निकाल देते थे. उस दौरान 12 पैसे में और शुद्ध घी सिर्फ 2.5 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिलता था. चीनी 40 पैसे प्रति किलो, आलू 25 पैसे और कई किलो गेहूं एक रुपये में खरीदा जा सकता है. आप समझ सकते हैं कि हालात आज कितने बदल गए हैं. जैसे-जैसे लोगों की आमदनी बढ़ती गई है, वैसे-वैसे चीजों के दाम भी बढ़ते चले गए हैं.
ये भी पढ़ें: