SIP Reality Check: क्या आप सिर्फ ₹1000 की SIP से करोड़पति बन सकते हैं? आप बालेंगे कि क्यों नहीं? ऐसा करना संभव है। लेकिन हकीकत में यह संभव नहीं है। आप 1000 रुपये के सिप से लंबी अवधि में जरूर 1 करोड़ जमा कर लेंगे लेकिन आपको बता दें कि तब उस जमा पैसे की वैल्यू घटकर लाख में हो गई होगी। चलिए ₹1000 रुपये SIP से करोड़पति बनने के दावे की सच्चाई को आंकड़ों से समझते हैं।
40 साल तक करना होगा रेगुलर निवेश
अगर आप आप हर महीने ₹1000 की SIP करते हैं। अगर आपको 12% का सालाना रिटर्न मिलता है, तो 30 साल बाद आप करीब 30 लाख के मालिक होंगे। वहीं अगर आप 40 साल तक SIP जारी रखें, तब जाकर यह रकम 98 से 1 करोड़ रुपये पहुंच जाएगी। अगर रिटर्न कम मिला तो कुल रकम घट भी सकती है क्योंकि लगातार 30-40 साल निवेश करना और हर साल 12% का रिटर्न मिलना मुश्किल है।
महंगाई के असर को न करें नजरअंदाज
मान लेते हैं कि आपने 40 साल तक रेगलुर निवेश किया और 1 करोड़ जमा कर लिया। लेकिन क्या आपने निवेश पर महंगाई के पड़ने वाले असर को कैलकुलेट किया। मान लेते हैं कि हर साल महंगाई दर औसतन 6% है तो 30 साल बाद ₹1 करोड़ की वैल्यू लगभग 17.41 लाख के बराबर होगी। यानी जो आज ₹1 करोड़ में मिल सकता है, वही चीज 2055 में आपको ₹5-6 करोड़ में मिलेगी। वहीं, 40 साल बाद 1 करोड़ की वैल्यू 9.7 लाख रुपये रह जाएगी। यानि जो आज आप ₹1 करोड़ में खरीद सकते हैं, वही चीज 40 साल बाद ₹10 करोड़ या उससे ज्यादा में मिलेगी। अगर 50 साल बाद 1 करोड़ की वैल्यू देखें तो वह मात्र 5.43 लाख रुपये रह जाएगी। आप समझ सकते हैं कि 1000 रुपये की सिप से 1 करोड़ जमा किया जा सकता है लेकिन अमीर नहीं बना जा सकता है।