Friday, January 30, 2026
Homeविज्ञान और तकनीकीहैक हुआ इन डेटिंग ऐप्स का डेटा, कहीं आप भी तो नहीं...

हैक हुआ इन डेटिंग ऐप्स का डेटा, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे यूज? हो सकता है बड़ा खतरा


dating apps data leak- India TV Hindi
Image Source : UNSPLASH
कई डेटिंग ऐप्स का डेटा लीक

Bumble समेत कई पॉपुलर डेटिंग ऐप्स और प्लेटफॉर्म ने कंफर्म किया है कि उनपर साइबर अटैक हुआ है। वैलेंटाइन्स डे से पहले डेटिंग प्लेटफॉर्म्स पर हुए इस बड़े साइबर अटैक की वजह से लाखों यूजर्स का पर्सनल डेटा कम्प्रोमाइज हो सकता है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, इस अटैक के बाद कई सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स ने अमेरिकी कंपनियों के लिए अलर्ट जारी किया है। इस साइबर अटैक की वजह एक बड़ा सोशल इंजीनियरिंग कैंपेन हो सकता है।

डेटिंग ऐप्स पर साइबर अटैक

रिपोर्ट के मुताबिक, Bumble, Panera Bread, Match Group और CrunchBase जैसे डेटिंग प्लेटफॉर्म और ऐप्स पर बड़ा साइबर अटैक किया गया है। सबसे पोपुलर डेटिंग ऐप्स में से एक Bumble पर यह साइबर हमला फिशिंग अटैक के जरिए किया गया है, जिसमें कंपनी के एक कॉन्ट्रैक्टर का अकाउंट कंप्रोमाइज हो गया। इस अटैक की वजह से Bumble नेटवर्क में हैकर्स को अनऑथोराइज्ड एक्सेस मिल गया था। हालांकि, कंपनी का दावा है कि इसकी वजह से यूजर के डेटा और अकाउंट्स पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। हमले की वजह से यह एक्सेस सीमित समय के लिए ही था, जिसे ठीक कर लिया गया है।

इसके अलावा Panera Bread डेटिंग और मैचमेकिंग प्लेटफॉर्म ने एक अलग तरीके के साइबर अटैक की घटना कंफर्म की है। कंपनी ने बताया कि हैकर ने उस सॉफ्टवेयर ऐप में एक्सेस ले लिए, जिसमें कॉन्टैक्ट्स से जुड़ी जानकारियां स्टोर की जाती हैं। कंपनी ने इसकी जानकारी संबंधित ऑथोरिटी को दी है और इस एक्सेस को ठीक कर लिया गया है। इसके अलावा Match Group ने बताया कि उनके प्लेटफॉर्म पर 16 जनवरी को साइबर अटैक किया गया है। इस हमले की जिम्मेदारी ShinyHunters नाम के एक हैकर ग्रुप ने ली है।

Match Group के प्रवक्ता का कहना है कि इस अटैक की वजह से लॉग-इन क्रेंडेंशियल्स, फाइनेंशियल डिटेल्स या किसी प्राइवेट कम्युनिकेशन के लीक होने की पुष्टि नहीं हुई है। वहीं, CrunchBase का कहना है कि उनपर हुए साइबर अटैक की वजह से कार्पोरेट नेटवर्क के कुछ डॉक्यूमेंट्स प्रभावित हुए थे, जिसे समय रहते कंट्रोल कर लिया गया।

साइबर एक्सपर्ट्स ने दी सलाह

साइबर एक्सपर्ट्स की मानें तो इस तरह के अटैक का मुख्य मकसद यूजर के निजी डिटेल्स, फाइनेंशियल डिटेल्स आदि कलेक्ट करना रहता है। इसके बाद हैकर्स सोशल इंजीनियरिंग के जरिए यूजर तक पहुंचते हैं और उनके साथ फ्रॉड को अंजाम देते हैं। ऐसे में अगर, आप भी डेटिंग ऐप्स या प्लेटफॉर्म यूज कर रहे हैं तो अपने अकाउंट के पासवर्ड को बदल लें। साथ ही, उसमें टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को इनेबल कर दें। ऐसा करने से आपका लॉग-इन क्रेडेंशियल रिफ्रेश हो जाएगा।

यह भी पढ़ें – एक प्लान में चलेंगे दो सिम कार्ड, Airtel लाया 11 बेनिफिट्स वाला तगड़ा Plan





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments