Thursday, January 15, 2026
Homeविज्ञान और तकनीकीहायर के H5E सीरीज 4K अल्ट्रा HD स्मार्ट गूगल TV पेश, 43...

हायर के H5E सीरीज 4K अल्ट्रा HD स्मार्ट गूगल TV पेश, 43 इंच से 65 इंच के टीवी वो भी अफोर्डेबल कीमत पर


Haier TV- India TV Hindi
Image Source : HAIER
हायर H5E सीरीज 4K अल्ट्रा एचडी स्मार्ट गूगल टीवी

Haier TV: हायर ने भारत में H5E सीरीज 4K अल्ट्रा एचडी स्मार्ट गूगल टीवी लॉन्च कर दिया है। इससे घरेलू मनोरंजन के लिए नए बड़े स्क्रीन ऑप्शन अवेलेबल हो गए हैं। यह सीरीज खासतौर से फ्लिपकार्ट पर अवेलेबल है और इसमें 65 इंच तक के स्क्रीन साइज मिलते हैं। यह स्मार्ट टीवी मॉडर्न कनेक्टिविटी स्टैंडर्ड्स और बिल्ट-इन ऑडियो फीचर्स के साथ 4K पिक्चर क्वालिटी प्रदान करने पर फोकस करता है। इसकी खासियतों में वाइड व्यूइंग एरिया के लिए बेजल-लेस डिजाइन, ऐप्स और कंटेंट रिकमेंडेशन के लिए गूगल टीवी, डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट और अलग-अलग कमरों के लेआउट और देखने की जरूरतों के मुताबिक कई साइज ऑप्शन शामिल हैं।

 

हायर H5E सीरीज की कीमत और अवेलेबिलिटी

 

हायर H5E सीरीज के 43 इंच मॉडल की शुरुआती कीमत 25,990 रुपये है, जबकि 50 इंच वाले टीवी की कीमत 32,990 रुपये, 55 इंच वाले टीवी की कीमत 38,990 रुपये और 65 इंच वेरिएंट की कीमत 57,990 रुपये है। 4K स्मार्ट टीवी की यह सीरीज फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है और फ्लिपकार्ट की रिपब्लिक डे सेल से पहले ही ये 4 टीवी मॉडल आपको फेस्टिव मोड में ले आएंगे क्योंकि इनके प्राइस और साइज दोनों ही आकर्षक हैं।

 

हायर H5E सीरीज की खासियतें और स्पेसिफिकेशन

 

हायर H5E सीरीज़ चार स्क्रीन साइज में उपलब्ध हैं जैसे कि 43-इंच, 50-इंच, 55-इंच और 65-इंच। इस सीरीज में HDR10 सपोर्ट के साथ 4K अल्ट्रा HD पैनल दिया गया है। इन टीवी में बेजल-लेस डिजाइन है जिससे स्क्रीन एरिया मैक्सिमम दिखता है और अलग-अलग पोजीशन से देखने पर भी बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी के लिए 178 डिग्री का वाइड व्यूइंग एंगल मिलता है। हायर H5E सीरीज में MEMC टेक्नीक भी शामिल है, जो स्पोर्ट्स और गेमिंग जैसे तेज स्पीड वाले सीन के दौरान मोशन ब्लर को कम करती है और क्लैरिटी बढ़ाती है। यूजर्स अलग-अलग तरह के कंटेट के मुताबिक सात पिक्चर मोड में से चुन सकते हैं।

 

हायर का कहना है कि H5E सीरीज गूगल टीवी पर चलती है, जो स्ट्रीमिंग ऐप्स और कंटेट को एक इंटीग्रेटेड इंटरफेस में एक साथ पेश करती है। पर्सनल रिकमंडेशन्स, वॉचलिस्ट और किड्स मोड जैसे फंक्शन कंटेट को आसानी से खोजने और परिवार के साथ यूज करने में मददगार होती हैं। इसमें 2जीबी रैम और 32डीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है।

 

ये भी पढ़ें

 





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments