Tuesday, August 5, 2025
Homeशिक्षाहर महीने कितना कमाते हैं अनिरुद्धाचार्य, जानें कहां से होती है कमाई...

हर महीने कितना कमाते हैं अनिरुद्धाचार्य, जानें कहां से होती है कमाई और कहां करते हैं खर्च?


देश में इन दिनों कथावाचकों की बात की जाए तो अनिरुद्धाचार्य का नाम सबसे टॉप पर आता है. पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुके अनिरुद्धाचार्य का कोई ना कोई वीडियो वायरल होता हुआ मिल जाता है. हाल ही में अनिरुद्धाचार्य ने लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर लड़कियों के बारे में विवादित टिप्पणी की थी.

जिसके बाद से उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर काफी लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इस बीच कई लोगों के मन में यह सवाल भी आ रहा है कि अनिरुद्धाचार्य कितनी कमाई करते हैं. क्या है उनकी कमाई का जरिया. कहां करते हैं वह अपने पैसे खर्च. चलिए आपको बताते हैं इस बारे में पूरी जानकारी. 

इतनी है 1 महीने की कमाई 

पूकी बाबा के नाम से दुनिया भर में छाए हुए कथा वाचक अनिरुद्धाचार्य करोड़ों रुपये कमाते हैं. अनिरुद्धाचार्य एक दिन में एक कथा के लिए 1 लाख से लेकर 3 लाख रुपये तक चार्ज करते हैं. इसके अलावा वह 7 दिन की एक भागवत कथा कहने के लिए 10 लाख रुपये से लेकर 15 लाख रुपये लेते हैं. इसके अलावा वह और भी धार्मिक इवेंट्स के जरिए कमाई करते हैं. वह कई ब्रांड्स के साथ भी काम करते हैं. उनकी महीने की कुल कमाई तकरीबन 45 लाख के आसपास बताई जाती है. 

यह भी पढ़ें: इंडियन नेवी एसएससी एग्जीक्यूटिव भर्ती 2025 की पूरी जानकारी, कौन कर सकता है आवेदन और कितनी मिलेगी सैलरी

टोटल नेटवर्थ उड़ा देगी होश

अनिरुद्धाचार्य की महीने की कमाई 45 लाख रुपये के करीब है. प्रवचन देने के अलावा अनिरुद्धाचार्य और जगहों से पैसे कमाते हैं. उनका खुद का यूट्यूब पेज भी है. उसके जरिए भी उनकी काफी कमाई होती है. इसके अलावा वह डोनेशन और ब्रांड डील्स के जरिए भी कमाते हैं. उनकी कुल नेटवर्थ की बात की जाए तो वह फिलहाल 25 करोड़ के आसपास बताई जाती है.  

यह भी पढ़ें: केएल राहुल या रविंद्र जडेजा, किसकी पत्नी है ज्यादा पढ़ी-लिखीं? जान लें पूरी डिटेल

यहां करते हैं पैसे खर्च

अनिरुद्धाचार्य अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा दान भी करते हैं. इसके अलावा वृंदावन में उनका गौरी गोपाल आश्रम भी है. जहां लोगों के रहने खाने का इंतजाम किया जाता है. यहां लोगों से किसी तरह का कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता. रहना खाना पूरी तरह फ्री होता है. इसका पूरा खर्चा अनिरुद्धाचार्य उठाते हैं. तो साथ ही गौशालाएं भी है. जहां भी उनकी कमाई का हिस्सा जाता है. आपको बता दें देशभर में उनके करोड़ों भक्त है. सोशल मीडिया पर भी उनकी काफी फैन फाॅलोइंग है. 

यह भी पढ़ें: CCRAS भर्ती 2025 के लिए करें आवेदन, जानें कौन कर सकता है अप्लाई

 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments