
बीएसएनएल 4जी सर्विस
BSNL ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली और NCR टेलीकॉम सर्किल में अपनी सुपरफास्ट 4G सर्विस लॉन्च कर दी है। इसका फायदा BSNL और MTNL के करोड़ों यूजर्स को होगा। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने 4G सर्विस को सॉफ्ट लॉन्च किया है। साथ ही, 5G सर्विस की भी तैयारी शुरू कर दी है। कंपनी ने अपने स्टेटमेंट में बताया है कि BSNL यूजर्स को दिल्ली-एनसीआर में पार्टनर सर्विस एग्रीमेंट के तहत स्वदेशी तकनीक पर डेवलप की गई 4G सर्विस का एक्सेस मिलेगा।
6G की तैयारी शुरू
इससे पहले देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लालकिला के प्राचीर से 6G टेक्नोलॉजी की बात की और भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया। पीएम मोदी ने कहा कि भारत में 6G सर्विस की लॉन्चिंग मिशन मोड में है। भारत दुनिया के उन शुरुआती देशों में होगा, जो सबसे पहले 6G सर्विस लॉन्च करेंगे।
दिल्ली-एनसीआर में 4G
BSNL ने दिल्ली में 4G सर्विस लॉन्च करते हुए कहा कि यूजर्स को पार्टनर नेटवर्क एक्सेस समझौते के तहक 4G नेटवर्क का एक्सेस मिलेगा। 4G कम्पैटिबल डिवाइस में अब यूजर्स BSNL सिम के जरिए 4G सर्विस एक्सेस कर पाएंगे। भारत संचार निगम लिमिटेड ने देशभर में स्वदेशी तकनीक पर बेस्ड 4G नेटवर्क रोलआउट किया है। दिल्ली और एनसीआर में 4G सर्विस लॉन्च करना कंपनी के देशव्यापी 4G नेटवर्क रोल आउट का हिस्सा है।
आज से मिलने लगेगी कनेक्टिविटी
4G सर्विस लॉन्च होने के साथ ही BSNL यूजर्स को कम्पैटिबल डिवाइस में इंस्टैंट 4G नेटवर्क मिलने लगेगा। इसके लिए यूजर्स 4G सिम कार्ड को BSNL और MTNL के कस्टमर सर्विस सेंटर और आधिकारिक रिटेलर से eKYC कराने के बाद ले सकते हैं।
कंपनी ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि आज से नए BSNL यूजर्स को दिल्ली में 4G सर्विस मिलने लगेगी। यूजर्स हाई स्पीड में डेटा और कॉलिंग की सुविधा ले सकेंगे। दूरसंचार कंपनी ने कहा कि हम 4G को एक सर्विस मॉडल के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं ताकि पूरे शहर में तुरंत कवरेज मिलने लगे। साथ ही, कंपनी खुद का नेटवर्क भी बिल्ड कर रही है।
47,000 करोड़ का निवेश
BSNL ने पूरे देश में 4G मोबाइल टावर लगाने के लिए 25,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। पूरे देश में कंपनी ने 1 लाख 4G मोबाइल टावर लगाने का काम किया है। साथ ही, कंपनी और 1 लाख मोबाइल टावर लगाने की तैयारी में है। सरकारी कंपनी ने नेटवर्क गियर के लिए TCS और C-DOT के साथ साझेदारी की है। वहीं, कंपनी अपने इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के लिए और 47,000 करोड़ रुपये का निवेश करने वाली है।
यह भी पढ़ें –
मेड इन इंडिया चिप से लेकर 6G तक, पीएम मोदी ने की बड़ी घोषणाएं, पूरी तरह बदल जाएगा टेक सेक्टर