
बीएसएनएल 4जी सर्विस
BSNL ने दिल्ली और एनसीआर टेलीकॉम सर्किल में 4G सर्विस लॉन्च कर दी है। आजादी के 78 साल पूरा होने पर सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने राजधानी में 4G सेवाएं शुरू कर दी है। बीएसएनएल के साथ-साथ एमटीएनएल यूजर्स को दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में 4G सेवाएं मिलने लगेगी। हालांकि, इसके लिए यूजर्स के पास कम्पैटिबल डिवाइस होना चाहिए। साथ ही, उनके पास 4G सिम होना चाहिए। अगर, आप भी बीएसएनएल या एमटीएनएल यूजर हैं तो आपके फोन में 4G नेटवर्क कैसे आएगा? आइए जानते हैं…
पहले कराएं eKYC
बीएसएनएल ने अपने स्टेटमेंट में बताया कि सरकारी टेलीकॉम कंपनी पार्टनर नेटवर्क एक्सेस समझौते के तहत दिल्ली में 4G सर्विस लॉन्च की है। ऐसे में अगर आपके पास पुराना 2G या 3G सिम कार्ड है, तो उसे 4G में अपग्रेड करना होगा। इसके लिए आपको eKYC करवाना होगा। इसके लिए बीएसएनएल या एमटीएनएल के ऑफिस के आलावा आधिकारिक पार्टनर के पास जाना होगा।
फोन में कैसे करें एक्टिवेट?
अगर, आपके पास पहले से ही 4G सिम कार्ड है, तो आपको अपने स्मार्टफोन में एक छोटी सी सेटिंग्स में जाना होगा। इसके बाद आपको BSNL या MTNL का 4G नेटवर्क मिलने लगेगा। इसके लिए आपके पास 4G/5G स्मार्टफोन होना चाहिए।
फोन की सेटिंग्स में जाएं और मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर की सेटिंग्स में जाकर 4G/3G/2G या LTE/3G/2G या फिर 5G/4G/3G/2G वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद आपके फोन में 4G या LTE नेटवर्क दिखने लगेगा। इस तरह से बीएसएनएल या एमटीएनएल यूजर अपने फोन में 4G नेटवर्क एक्सेस कर सकेंगे।
1 रुपये वाला प्लान
BSNL ने 4G यूजर्स के लिए 1 रुपये वाला सस्ता प्लान लॉन्च किया है। यह प्लान खास तौर पर नए यूजर्स के लिए पेश किया है। इसमें यूजर्स को 1 रुपये में 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री नेशनल रोमिंग का लाभ मिलता है। इसके अलावा यूजर्स को ़डेली 2GB हाई स्पीड डेटा और 100 फ्री SMS का भी लाभ मिलता है।
यह भी पढ़ें –
स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली-NCR के लोगों को तोहफा, BSNL ने लॉन्च की 4G सर्विस, 5G की भी तैयारी