![]()
स्पेन के दक्षिणी हिस्से में रविवार को बड़ा रेल हादसा हुआ। अंडालूसिया क्षेत्र में एक हाई-स्पीड ट्रेन पटरी से उतरकर विपरीत दिशा की पटरी पर चली गई और सामने से आ रही दूसरी ट्रेन से टकरा गई। अधिकारियों के मुताबिक हादसे में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि 73 यात्री घायल हुए हैं। स्पेन के रेल ऑपरेटर ADIF के मुताबिक, मलागा से मैड्रिड जा रही शाम की हाई-स्पीड ट्रेन कॉर्डोबा के पास पटरी से उतरी और मैड्रिड से हुएलवा जा रही दूसरी ट्रेन से टकरा गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ट्रेनों में करीब 500 यात्री सवार थे। अंडालूसिया के क्षेत्रीय स्वास्थ्य मंत्री एंटोनियो सैंज ने बताया कि अधिकारियों को आशंका है कि मृतकों की संख्या 20 से ज्यादा हो सकती है। उन्होंने कहा कि राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है और 73 घायलों को छह अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। 4 डिब्बे पटरी से उतरे, एक कोच 4 मीटर गहरी ढलान में गिरा सैंज के मुताबिक हादसे में कम से कम एक कोच चार मीटर गहरी ढलान में जा गिरा। कॉर्डोबा के फायर ब्रिगेड प्रमुख फ्रांसिस्को कार्मोना ने स्पेन के राष्ट्रीय रेडियो RNE को बताया कि एक ट्रेन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है और उसके कम से कम चार डिब्बे पटरी से उतर गए। मैड्रिड और अंडालूसिया के बीच ट्रेन सेवाएं बंद ADIF ने बताया कि मैड्रिड और अंडालूसिया के शहरों के बीच सोमवार को ट्रेन सेवाएं नहीं चलेंगी। क्षेत्रीय सिविल प्रोटेक्शन प्रमुख मारिया बेलें मोया रोजास ने बताया कि हादसा ऐसे इलाके में हुआ है, जहां पहुंचना मुश्किल है, जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन चुनौतीपूर्ण बना हुआ है। रेस्क्यू ऑपरेशन में स्पेन की सेना की आपातकालीन राहत इकाइयां भी शामिल की गई हैं। रेड क्रॉस की टीमें घायलों के इलाज में स्वास्थ्य अधिकारियों की मदद कर रही हैं। स्थानीय लोग कंबल और पानी लेकर पीड़ितों की मदद के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर कॉर्डोबा से आ रही भयानक खबर पर दुख जताया।
Source link
स्पेन में दो हाई स्पीड ट्रेनों के बीच टक्कर:20 लोगों की मौत, 73 पैसेंजर्स घायल; दोनों ट्रेन में करीब 500 यात्री सवार थे
RELATED ARTICLES


