
Silver and Gold Price: 4 दिनों की रिकॉर्ड रैली के बाद मंगलवार को सोने और चांदी, दोनों कीमती धातुओं के भाव में बड़ी गिरावट देखने को मिली। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच निवेशकों ने आज बड़े पैमाने पर प्रॉफिट बुक किया, जिसकी वजह से आज कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमतें 1700 रुपये गिरकर 1,35,900 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गईं। जबकि, सोमवार को यही सोना 4000 रुपये की ताबड़तोड़ तेजी के साथ 1,37,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के लाइफटाइम हाई पर पहुंच गया था। सोने की कीमतों में पिछले 4 दिनों में कुल 6000 रुपये की तेजी दर्ज की गई थी।
चांदी की कीमतों में भी 1000 रुपये की गिरावट
सोने के साथ-साथ आज चांदी के भाव में भी गिरावट दर्ज की गई। दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को चांदी की कीमतें 1000 रुपये गिरकर 1,98,500 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। सर्राफा संघ के अनुसार, सोमवार को चांदी का भाव 1,99,500 रुपये प्रति किलो पर सपाट बंद हुआ था, जो इसका लाइफटाइम हाई भी था। इसके अलावा, मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हाजिर चांदी भी 1.07 डॉलर (1.67 प्रतिशत) की गिरावट के साथ 63.02 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी दबाव में दिखा सोना
LKP सिक्योरिटीज के जतीन त्रिवेदी ने कहा, “सोने की कीमतों में मुनाफावसूली देखी गई और ये अस्थिर रहा। वैश्विक बाजारों में सोना 4275 डॉलर के लेवल की ओर फिसल गया और दबाव में रहा।” HDFC सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार ने कहा, “घरेलू सोने की कीमतें भी नरम हुईं और चार दिनों की बढ़त कम हो गई। हालांकि, ये नुकसान भारतीय रुपये में लगातार कमजोरी से काफी हद तक कम हो गए, जो रिकॉर्ड निचले स्तर पर कारोबार कर रहा था।” इंटरनेशनल मार्केट में, स्पॉट गोल्ड (हाजिर सोना) की कीमतों में लगातार 5 दिनों से जारी तेजी आज थम गई और ये 27.80 डॉलर (0.65 प्रतिशत) टूटकर 4277.42 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।


