
Silver and Gold Rate: इंटरनेशनल मार्केट में कमजोर ट्रेंड के बीच मंगलवार को राजधानी दिल्ली में सोने की कीमतों में जोरदार गिरावट देखने को मिली। ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 1670 रुपये गिरकर 1,31,530 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई। जबकि, सोमवार को ये 3040 रुपये बढ़कर 1,33,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। जहां एक तरफ आज सोने की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई, वहीं दूसरी ओर चांदी के भाव में जोरदार तेजी देखने को मिली। मंगलवार को, चांदी की कीमतों में लगातार छठे दिन तेजी दर्ज की गई।
मंगलवार को एक बार फिर 4360 रुपये महंगी हुई चांदी
ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली में चांदी की कीमत 4360 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 1,81,360 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। एसोसिएशन के अनुसार, यह सोमवार को 1,77,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। सोमवार को चांदी का भाव 5800 रुपये की तेजी के साथ 1,77,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया था।
प्रॉफिट बुक करने की वजह से भी गिरी सोने की कीमतें
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटी) सौमिल गांधी ने कहा, “पिछले सेशन में कीमतें कई हफ्तों के हाई पर पहुंचने के बाद ट्रेडर्स के प्रॉफिट बुक करने से मंगलवार को सोने में गिरावट आई, जबकि इस हफ्ते के आखिर में आने वाले महत्वपूर्ण अमेरिकी मैक्रो डेटा से पहले ट्रेडर्स के सावधानी बरतने से भी गिरावट आई।”
अमेरिकी इकोनॉमिक डेटा ने बनाया सावधानी वाला माहौल
ग्लोबल लेवल पर, आज स्पॉट गोल्ड 45.17 डॉलर या 1.07 प्रतिशत गिरकर 4187 डॉलर प्रति औंस पर आ गया, जबकि स्पॉट सिल्वर 1.77 परसेंट की गिरावट के साथ 56.97 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था। कोटक सिक्योरिटीज की कायनात चैनवाला ने कहा, “लेटेस्ट अमेरिकी इकोनॉमिक डेटा ने सावधानी वाला माहौल बनाया है। इंस्टिट्यूट फॉर सप्लाई मैनेजमेंट ने बताया है कि मैन्युफैक्चरिंग में लगातार 9वें महीने कमी आई है, जिससे फेड पर पॉलिसी आसान करने का दबाव बढ़ गया है।


