
देश में सोना और चांदी एक बार फिर निवेशकों का पसंदीदा सेफ हेवन बनते नजर आ रहे हैं। बीते एक हफ्ते में बुलियन मार्केट में ऐसी तेजी देखने को मिली है, जिसने आम खरीदार से लेकर बड़े निवेशकों तक सभी को चौंका दिया है। हालात ऐसे हैं कि सोना नए रिकॉर्ड बना रहा है, जबकि चांदी ने भी कीमतों के सारे पुराने आंकड़े पीछे छोड़ दिए हैं।
एक हफ्ते में सोने की बंपर छलांग
वीकली बेसिस पर देखें तो 24 कैरेट सोने की कीमत में करीब ₹16,480 की जोरदार बढ़त दर्ज की गई है। वहीं 22 कैरेट सोना भी ₹15,100 तक महंगा हो चुका है। 25 जनवरी 2026 को राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोने का रेट ₹1,60,410 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है, जबकि 22 कैरेट सोना ₹1,47,050 प्रति 10 ग्राम बिक रहा है। यह स्तर अब तक के उच्चतम स्तरों में से एक माना जा रहा है।
बड़े शहरों में क्या हैं गोल्ड के भाव
देश के अन्य बड़े महानगरों की बात करें तो मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में 24 कैरेट सोने की कीमत ₹1,60,260 प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है। इन शहरों में 22 कैरेट सोना ₹1,46,900 प्रति 10 ग्राम के आसपास कारोबार कर रहा है। पुणे और बेंगलुरु में भी लगभग यही भाव बने हुए हैं, जिससे साफ है कि देशभर में सोने की कीमतों में एक जैसी मजबूती देखने को मिल रही है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिल रहा सपोर्ट
सोने की इस तेजी के पीछे अंतरराष्ट्रीय बाजार का बड़ा रोल माना जा रहा है। ग्लोबल मार्केट में सोने का हाजिर भाव रिकॉर्ड $4,967.41 प्रति औंस तक पहुंच गया है। निवेशक वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं और भू-राजनीतिक जोखिमों के बीच सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने की ओर तेजी से रुख कर रहे हैं।
आगे और महंगा हो सकता है सोना
गोल्डमैन सैक्स ने भी सोने को लेकर बड़ा अनुमान जताया है। ब्रोकरेज हाउस ने दिसंबर 2026 के लिए सोने का टारगेट बढ़ाकर 5400 डॉलर प्रति औंस कर दिया है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में कटौती करता है, तो सोने और चांदी जैसे सेफ एसेट्स में निवेश और बढ़ सकता है।
चांदी ने भी दिखाई जबरदस्त चमक
सिर्फ सोना ही नहीं, चांदी ने भी निवेशकों को मालामाल किया है। बीते एक सप्ताह में चांदी की कीमत में करीब ₹40,000 का उछाल आया है। 25 जनवरी को चांदी ₹3,40,000 प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच चुकी है। विदेशी बाजारों में भी चांदी का हाजिर भाव $99.46 प्रति औंस पर मजबूत बना हुआ है।


