Tuesday, July 22, 2025
HomeBreaking Newsसीएम मोहन यादव पर कांग्रेस नेता उमंग सिंघार का पलटवार, '...तो इस्तीफा...

सीएम मोहन यादव पर कांग्रेस नेता उमंग सिंघार का पलटवार, ‘…तो इस्तीफा दे दूंगा’


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कांग्रेस पर किए गए कटाक्ष का कांग्रेस ने जवाब दिया है. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री को खुली चुनौती दी है कि अगर उनके दावों में सच्चाई है, तो वो खुद इस्तीफा देने को तैयार हैं, लेकिन क्या मुख्यमंत्री भी ऐसा साहस दिखाएंगे?

दरअसल, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बीते दिन कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि कुछ लोग आज भी प्रदेश का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. दशहरे पर रावण को जलते देखा और कांग्रेस उसी तरह दस सिरों वाली पार्टी बन गई है, जो 10 तरह की बातें करती है.

इस बयान पर अब नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने तीखा पलटवार किया है. उमंग सिंघार ने कहा, ”कांग्रेस पार्टी दस सिर वाली नहीं, आम जनता की आवाज उठाने वाली पार्टी है. अगर मुख्यमंत्री जी कहते हैं कि गांव-गांव बिजली पहुंच चुकी है, हर फलीया में बिजली और जल जीवन मिशन का पानी पहुंच चुका है तो मुझे प्रमाण दें. मैं अपने नेता प्रतिपक्ष के पद से तुरंत इस्तीफा दे दूंगा. लेकिन क्या मुख्यमंत्री भी ऐसा करेंगे अगर वो ग़लत साबित हुए?”

सिंघार ने उठाए कई सवाल

क्या मुख्यमंत्री बताएंगे कि किसानों को भरपूर बिजली और खाद मिल रही है?
क्या पटवारी और पुलिस परीक्षा जैसे घोटालों की निष्पक्ष जांच करवाई गई?
विधानसभा की कार्यवाही को लाइव क्यों नहीं किया जाता?
क्या सरकार जनता से डरती है?

उन्होंने कहा, ”झूठ की राजनीति कांग्रेस नहीं कर रही, बल्कि सरकार कर रही है. विधानसभा में भी झूठी जानकारी दी जाती है. मुख्यमंत्री का डर साफ दिखाई देता है जब वे पारदर्शिता से बचते हैं”.

इसे भी पढ़ें: बजरंग दल की शिकायत पर 3 मूर्तिकार गिरफ्तार, भगवान गणेश की आपत्तिजनक मूर्तियां बनाने का आरोप

Input By : साबिर खान



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments