Thursday, September 4, 2025
Homeव्यापारसिर्फ 2 रुपये की बढ़ोतरी और 15 करोड़ रुपये का भारी मुनाफा...,...

सिर्फ 2 रुपये की बढ़ोतरी और 15 करोड़ रुपये का भारी मुनाफा…, Zomato का जानिए पूरा गेम प्लान


Zomato Hikes Platform Fee: फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो और क्विक कॉमर्स एप ब्लिंकिट की पेरेंट कंपनी एटरनल ने अपने प्लेटफॉर्म फीस में इजाफा कर दिया है. कंपनी ने मंगलवार को ऐलान किया कि अब ग्राहकों से लिए जाने वाले 10 रुपये प्लेटफॉर्म चार्ज को बढ़ाकर 12 रुपये कर दिया गया है. यानी करीब 20% की बढ़ोतरी लागू हो गई है. गौरतलब है कि कंपनी ने पहली बार 2 अगस्त 2023 को प्लेटफॉर्म चार्ज की शुरुआत की थी.

क्यों नहीं है ये मामूली बढ़ोतरी?

भले ही यह बढ़ोतरी महज 2 रुपये की लगे, लेकिन जानकारों के मुताबिक इसका असर बड़ा है. अनुमान है कि कंपनी रोजाना करीब 25 लाख ऑर्डर पूरे करती है. ऐसे में सिर्फ प्लेटफॉर्म फीस से ही कंपनी को रोजाना 15 करोड़ रुपये तक की अतिरिक्त कमाई हो सकती है. सालाना आधार पर यह आय 180 से 200 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है.

हालांकि, इस फैसले को लेकर यूजर्स ने नाराजगी भी जाहिर की है. उनका कहना है कि जहां एक तरफ प्लेटफॉर्म पर डिस्काउंट और ऑफर्स घटाए जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ प्लेटफॉर्म फीस लगातार बढ़ाई जा रही है.

कंपनी का बढ़ेगा भारी मुनाफा

जून तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा घटकर महज 25 करोड़ रुपये रह गया था, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 253 करोड़ रुपये था. हालांकि, दूसरी तरफ कंपनी का रेवेन्यू 4,206 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,167 करोड़ रुपये पर पहुंच चुका है. यह बढ़ोतरी ब्लिंकिट और अन्य नए कारोबार में आक्रामक निवेश के चलते संभव हुई है.

जोमैटो की प्लेटफॉर्म फीस का सफर

अगस्त 2023: पहली बार 2 रुपये फीस लागू की गई

2023 के अंत तक: इसे 3 रुपये बढ़ा दिया गया

1 जनवरी 2024: फीस बढ़कर 4 रुपये हो गई

31 दिसंबर 2023: अस्थायी तौर पर फीस 9 रुपये कर दी गई

इसके बाद स्थायी तौर पर फीस 10 रुपये की गई

और अब सितंबर 2025 से इसे बढ़ाकर 12 रुपये कर दिया गया

ये भी पढ़ें: TCS का कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, दिवाली से पहले इंक्रीमेंट लेटर जारी, जानें कितनी बढ़ी एंप्लॉय की सैलरी



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments