Wednesday, July 9, 2025
Homeअर्थव्यवस्थासिर्फ 1 दिन में 15.3 बिलियन डॉलर घट गई Elon Musk की...

सिर्फ 1 दिन में 15.3 बिलियन डॉलर घट गई Elon Musk की नेट वर्थ, जानें इस साल कितना हो चुका है नुकसान


elon musk, elon musk net worth, tesla, tesla share price, tesla stocks, tesla shares, one big beutif

Photo:ELON MUSK मंगलवार को टेस्ला के शेयरों में दिख रही है रिकवरी

Elon Musk Net Worth: विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति इलॉन मस्क की नेट वर्थ में गिरावट का सिलसिला जारी है। मंगलवार को टेस्ला के शेयरों में भारी गिरावट की वजह से मस्क की नेट वर्थ सिर्फ 1 दिन में 15.3 बिलियन डॉलर गिरकर 346 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई। टेस्ला के शेयरों में ये ताजा गिरावट के पीछे दो प्रमुख कारण बताए जा रहे हैं। पहला कारण, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का वन बिग ब्यूटिफुल बिल बताया जा रहा है, जिसके लागू होने के बाद टेस्ला के मुनाफे पर सीधा असर पड़ेगा। जबकि दूसरा कारण इलॉन मस्क द्वारा नई राजनीतिक पार्टी के गठन को बताया जा रहा है।

वन बिग ब्यूटिफुल बिल की वजह से शुरू हुआ था विवाद

वन बिग ब्यूटिफुल बिल की वजह से डोनाल्ड ट्रंप और इलॉन मस्क के बीच शुरू हुआ विवाद काफी बढ़ चुका है। बिल लागू होने के बाद इलेक्ट्रिक गाड़ियों की खरीद पर मिलने वाले टैक्स बेनिफिट्स बंद हो जाएंगे, जिससे टेस्ला के बिजनेस पर बुरा असर पड़ना तय है। यही वजह है कि मस्क लगातार इस बिल का विरोध कर रहे थे। ट्रंप द्वारा बिल लागू किए जाने के बाद मस्क ने अपनी नई राजनीतिक पार्टी ‘अमेरिका पार्टी’ का ऐलान कर दिया। मस्क द्वारा राजनीतिक पार्टी का ऐलान करना, टेस्ला के निवेशकों का रास नहीं आया। निवेशकों को लगता है कि मस्क राजनीति में उलझे रहने की वजह से कंपनी पर ध्यान नहीं दे पाएंगे।

elon musk, elon musk net worth, tesla, tesla share price, tesla stocks, tesla shares, one big beutif

Image Source : BLOOMBERG BILLIONAIRES INDEX

वन बिग ब्यूटिफुल बिल की वजह से शुरू हुआ था विवाद

मंगलवार को टेस्ला के शेयरों में दिख रही है रिकवरी

इन्हीं कारणों से सोमवार को टेस्ला के शेयर क्रैश हो गए थे। कल टेस्ला के शेयरों में 7 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली थी, जिसके बाद इसका भाव गिरकर 288.77 डॉलर तक पहुंच गया था। हालांकि, मंगलवार को कंपनी के शेयरों में कुछ हद तक रिकवरी देखने को मिल रही है। आज भारतीय समयानुसार रात 11:36 बजे NASDAQ पर टेस्ला के शेयर 2.67 प्रतिशत (7.836 डॉलर) की बढ़त के साथ 301.776 डॉलर के भाव पर कारोबार कर रहे थे। बताते चलें कि टेस्ला के शेयर अपने 52 वीक हाई से काफी नीचे हैं। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई 488.54 डॉलर है, जबकि इसका 52 वीक लो 182.00 डॉलर है।

Latest Business News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments