
इस लुक में सारा ने हल्के पिंक टोन की शॉर्ट फ्लेयर ड्रेस पहनी है, जिस पर बारीक कढ़ाई और डिटेलिंग है. हाई नेक डिजाइन और पोनीटेल के साथ उन्होंने इसे बहुत ही क्यूट तरीके से कैरी किया है. न्यूड हील्स इस पूरे लुक को और भी ग्रेसफुल बनाते हैं.

इस तस्वीर में सारा ने सफेद पैंटसूट पहना है जो उन्हें बेहद पावरफुल लुक दे रहा है. मिनिमल मेकअप, स्लिक पोनीटेल, सिल्वर हील्स और स्टेटमेंट पर्ल ईयररिंग्स के साथ उनका यह स्टाइलिश कॉर्पोरेट चिक लुक काफी क्लासी लग रहा है.

सारा ने इस लुक में पर्पल सिल्क ब्रोकैड ब्लाउज़ के साथ ट्रेडिशनल अटायर पहना है. ग्रीन-पिंक ज्वेलरी, चोकर नेकपीस और झुमके उनके लुक को और भी रॉयल टच दे रहे हैं. हल्की वेवी हेयरस्टाइल, बहुत सारा काजल और छोटी काली बिंदी उनके इस एथनिक अंदाज़ को बेहद खूबसूरत बना रही है.

इस लुक में सारा ने रेड पिनस्ट्राइप को-ऑर्ड सेट पहना है. स्ट्रैपलेस डिज़ाइन के साथ उनका कॉन्फिडेंट पोज़ और डार्क रेड लिपस्टिक पूरे लुक को और भी पावरफुल बना रहा है. मिनिमल ज्वेलरी और मैचिंग रेड वॉच उनके आउटफिट में परफेक्ट मॉडर्न टच दे रही हैं.

इस लुक में सारा ने सफेद ऑफ-शोल्डर ड्रेस पहनी है, जिस पर बड़े-बड़े 3डी फ्लोरल डिटेल्स हैं. नेचुरल लाइट और ग्रीनरी के बीच उनका यह लुक बेहद फ्रेश और फेयरी-स्टाइल वाइब देता है. सिंपल मेकअप और टाई किया हुआ हेयरस्टाइल उनकी लुक को पूरा कर रहा है.

इस लुक में सारा ने गोल्डन शीयर गाउन पहना है जिस पर सिल्वर सीक्विन और क्रिस्टल वर्क किया गया है. कट-आउट डिटेल्स और हाई स्लिट इस ड्रेस को बेहद ग्लैमरस टच दे रहा हैं. स्लीक बन हेयरस्टाइल उनके इस रेड-कार्पेट स्टाइल लुक को और भी स्टनिंग बना रहे हैं.

इस लुक में सारा ने रेड बटन-डाउन शॉर्ट ड्रेस पहनी है, जिसे उन्होंने रेड स्ट्रैपी हील्स के साथ स्टाइल किया है. ओपन वेवी हेयर और नैचुरल मेकअप उनके लुक को कैज़ुअल लेकिन ग्लैमरस टच दे रहा है.

सारा ने इस लुक में स्ट्रैपलेस बेबी ब्लू मिनी ड्रेस पहनी है, जिसके पीछे का बो-स्टाइल डिटेल है. स्लीक पोनीटेल, शिमरी हील्स और मिनिमल ज्वेलरी के साथ उन्होंने अपने इस लुक को पूरा किया है.

सारा का ये लुक काफी एस्थेटिक वाइब दे रहा. इस लुक में सारा ने बेज स्ट्रैपलेस मैक्सी ड्रेस पहनी है, जिसे उन्होंने मिनिमल एक्सेसरीज़ और न्यूड हील्स के साथ स्टाइल किया है. हाथ में छोटी हैंडबैग और ओपन वेवी हेयर उनके इस आउटफिट को सिंपल, सोबर और एलिगेंट वाइब दे रहा है.

इस लुक में सारा ने व्हाइट सीक्विन को-ऑर्ड सेट पहना है, जिसके ऊपर उन्होंने मल्टीकलर एम्ब्रॉयडर्ड और शिमरी जैकेट कैरी की है. सटल ग्लैम मेकअप और ओपन हेयर उनके इस पार्टी-रेडी लुक को स्टाइलिश बना रहे हैं.
Published at : 30 Aug 2025 05:35 PM (IST)