Monday, August 11, 2025
HomeBreaking Newsसाउथ की सबसे अमीर एक्ट्रेस कौन हैं? दौलत में अनुष्का शर्मा-कैटरीना कैफ...

साउथ की सबसे अमीर एक्ट्रेस कौन हैं? दौलत में अनुष्का शर्मा-कैटरीना कैफ को भी छोड़ा पीछे, जानें नेटवर्थ


 साउथ की इस एक्ट्रेस ने अपनी अदाकारी से लाखों दिलों में जगह बनाई है. इस अभिनेत्री ने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. पिछले साल इन्होंने अजय देवगन के साथ सुपर डुपर हिट फिल्में दी थी. वहीं ये एक्ट्रेस बेहद आलीशान लाइफ जीती हैं और साउथ की सबसे अमीर अभिनेत्री भी हैं. इनकी दौलत के आगे अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी पीछे हैं. चलिए जानते हैं आखिर ये कौन हैं?

साउथ की सबसे अमीर एक्ट्रेस हैं ज्योतिका
दरअसल हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं ज्योतिका हैं. ज्योतिका ने साउथ में कई हिट फिल्में दी हैं और खूब नाम कमाया है. उन्होंने1998 में “डोली सजाके रखना” से हिंदी फिल्म जगत में डेब्यू किया था. वहीं 26 साल बाद उन्होंने  हॉरर फिल्म शैतान के साथ बॉलीवुड में कमबैक किया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कारोबार किया. इसी के साथ बता दें कि ज्योतिक साउथ की सबसे दौलतमंद अभिनेत्री हैं.  

  • कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस क कुल नेटवर्थ लगभग 331 करोड़ है.
  • वहीं टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक ज्योतिका की कुल नेटवर्थ 331 करोड़ रुपये है और उनके पति सूर्या की कुल संपत्ति 206 करोड़ रुपये आंकी गई है. ऐसे में दोनों की कुल संपत्ति 530 करोड़ रुपये है. इसी के साथ वे कॉलीवुड की सबसे अमीर जोड़ी भी हैं.
  • ज्योतिका मलयालम, हिंदी और तमिल जैसी कई भाषाओं की फिल्मों में काम कर चुकी हैं और न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक वह प्रति फिल्म 5 करोड़ रुपये फीस वसूलती हैं.
  • एक्टिंग के अलावा, ज्योतिका की इनकम का सोर्स एड्स और रियल एस्टेट तथा बिजनेस में इनवेस्टमेंट भी है. वह कई प्रॉडक्ट्स और ब्रांड्स की ब्रांड एंबेसडर भी रही हैं.
  • थिरुमलाई स्टार अपने पति और बच्चों के साथ चेन्नई के एक पॉश इलाके में एक आलीशान घर में रहती हैं. कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घर लगभग 20,000 स्क्वायर फुट में फैला हुआ है.
  •  अभिनेत्री के पास तमिलनाडु में कुछ अन्य संपत्तियां भी हैं. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री के पास मुंबई में 70 करोड़ रुपये का एक आलीशान अपार्टमेंट भी है.

ज्योतिका से नेटवर्थ के मामले में पीछे हैं अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ
अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं और उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है. वे काफी आलीशान जिदंगी जीती हैं लेकिन नेटवर्थ के मामले में वे शैतान एक्ट्रेस ज्योतिका से मात खा जाती हैं.

  • बता दें कि कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक अनुष्का शर्मा की नेटवर्थ 255 करोड़ रुपये है.
  • एक्ट्रेस फिल्मों, विज्ञापनों, अपने कपड़ों के ब्रांड नुश और प्रोडक्शन कंपनी क्लीन स्लेट फिल्म्ज़ के ज़रिए कमाई करती हैं.
  • वहीं टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक कैटरीना कैफ की नेटवर्थ 224 करोड़ रुपये है.
  • कैटरीना कैफ फिल्मों और ब्रांड एंडोर्समेंट के अलावा अपने ब्यूटी ब्रांड से मोटी कमाई करती हैं.
  • लाइफस्टाइल एशिया के अनुसार, कैटरीना कैफ़ के पास मुंबई में भी कई करोड़ों की संपत्तियाँ हैं. उनके पास 8.20 करोड़ रुपये का बांद्रा स्थित एक 3BHK अपार्टमेंट, 17 करोड़ रुपये की लोखंडवाला प्रॉपर्टी, और लंदन में एक आलीशान बंगला है जिसकी अनुमानित कीमत 7 करोड़ रुपये है.

 

ये भी पढ़ें:-बॉलीवुड में आने से क्यों परहेज करते हैं साउथ स्टार? जूनियर एनटीआर ने बताई चौंताने वाली वजह

 



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments